Advertisment

बिलासपुर में रावत नाच महोत्‍सव: 23 को CM विष्‍णुदेव साय करेंगे 25.17 करोड़ के कार्यों का शुभारंभ, पार्किंग हुई तैयार

Chhattisgarh Bilaspur Raut Nach Mahotsav 2024 Schedule Update;  23 नवंबर को बिलासपुर संभाग का रावत नाच महोत्‍सव का आयोजन होगा।  इस आयोजन में सीएम विष्‍णुदेव साय शामिल होकर 25.17 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे

author-image
Sanjeet Kumar
Bilaspur Raut Nach Mahotsav। Multilevel Car Parking in Bilaspur

Bilaspur Raut Nach Mahotsav

Bilaspur Raut Nach Mahotsav: छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर में रावत नाच महोत्‍सव का आयोजन किया जा रहा है। 23 नवंबर को बिलासपुर संभाग का यह सबसे बड़ा महोत्‍सव है। इस आयोजन में सीएम विष्‍णुदेव साय शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान सीएम साय करीब 25 करोड़ 17 लाख की लागत के विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे।

Advertisment

ये विकास कार्य स्मार्ट सिटी परियोजना (Bilaspur Raut Nach Mahotsav) के तहत हुए हैं। इनमें मल्‍टीलेवल पार्किंग सिटी कोतवाली और मिनी स्टेडियम दयालबंद शामिल हैं। सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां भी तेज कर दी गई है। इसको लेकर अफसर भी अलर्ट हो गए हैं। आयोजन को लेकर कलेक्टर अवनीश शरण ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान निगम कमिश्नर अमित कुमार भी मौजूद थे।

स्‍टेडियम के बचे कार्य में तेजी

Mini Stadium in Dayalbandh

23 नवंबर को सीएम साय बिलासपुर में रावत नाच महोत्‍सव (Bilaspur Raut Nach Mahotsav) में शामिल होंगे। इस दौरान नवनिर्मित मिनी स्टेडियम का भी शुभारंभ उनके द्वारा किया जाएगा। ऐसे में यहां बचे कार्यों को पूरा करने के लिए काम में तेजी लाई जा रही है। वहीं संजय तरण पुस्कर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तेजी से निर्माण कार्य जारी है। आयोजन को लेकर कलेक्टर अवनीश शरण ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान निगम कमिश्नर अमित कुमार भी मौजूद थे।

शहर में पार्किंग की समस्‍या होगी दूर

शहर के सिटी कोतवाली के पास मल्टी लेवल पार्किंग तैयार है। साथ ही दयालबंद में मिनी स्टेडियम व संजय तरण पुष्कर में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स (Bilaspur Raut Nach Mahotsav) बनाया गया है। इनका शुभारंभ सीएम करेंगे। मल्टी लेवल पार्किंग के ग्राउण्ड फ्लोर में 46 दुकानें हैं। वहीं तीन मंजिला पार्किग 270 चार पहिया वाहन एक साथ रखे जा सकते हैं। साथ ही 200 बाइक भी पार्क की जा सकती है। पार्किंग शुरू होने के बाद शहरवासियों की पार्किंग की समस्‍या दूर हो जाएगी।

Advertisment

22 करोड़ के स्‍टेडियम में ये सुविधा

CM Vishnudev Sai's visit to Bilaspur

दयालबंद के मिनी स्टेडियम (Bilaspur Raut Nach Mahotsav) में आउटडोर एवं इण्डोर स्पोर्टस की सुविधा उपलब्‍ध रहेगी। इसका निर्माण 22 करोड़ से हुआ है। इस स्टेडियम में बेडमिन्टन, क्रिकेट, टेबल टेनिस, स्क्वेश, स्नूकर और जिम की सुविधा भी है। इसी के साथ ही संजय तरण पुष्कर के स्‍पोर्टस कॉम्‍पलेक्‍स का निर्माण 12 करोड़ से किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सली ऑपरेशन: चार दिनों तक अबूझमाड़ के जंगलों में चली क्रॉस फायरिंग; 5 माओवादी ढेर, जवानों का स्‍वागत

47 सालों से हो रहा महोत्‍सव

देवउठनी एकादशी पर्व के साथ ही बिलासपुर (Bilaspur Raut Nach Mahotsav) संभाग में रावत नाच महोत्सव का आगाज हो गया है। पिछले 47 साल से यह आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्‍य कार्यक्रम शहर के लाल बहादुर शास्त्री मैदान में हो रहा है। यह उत्‍सव 23 नवंबर को होगा। इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचेंगे।

Advertisment

इस महोत्‍सव का क्रेज लोगों में बढ़ता जा रहा है। इसमें दलों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। आयोजन में जिले के साथ ही संभाग से नर्तक दल शामिल हो रहे हैं। इस आयोजन में जो प्रतियोगिता होगी। जिसमें पहले, दूसरे और तीसरे स्‍थान पर आने वाले नर्तक दल को पुरस्‍कार प्रदान किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में उत्‍तर-पूर्व हवा का असर: सरगुजा संभाग में तीन दिन शीतलहर का यलो अलर्ट, अंबिकापुर रहा सबसे ठंडा

vishnu deo sai Bilaspur Raut Nach Mahotsav Bilaspur Raut Nach Mahotsav 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें