Advertisment

CG Land Deal Ban: बिलासपुर के इन 6 गांवों में जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक, कलेक्टर ने लिया बड़ा फैसला, जानें कारण

Chhattisgarh (CG) Bilaspur Railway Flyover Land Deal Ban Mafia Action: बिलासपुर जिले में प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण के लिए प्रशासन ने 6 गांवों में भूमि खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी है।

author-image
Shashank Kumar
CG Bilaspur Railway Flyover Land Deal Ban

CG Bilaspur Railway Flyover Land Deal Ban

CG Bilaspur Railway Flyover Land Deal Ban: बिलासपुर जिले में दगोरी से बिल्हा के बीच प्रस्तावित रेल फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को लेकर प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। निर्माण क्षेत्र के 6 गांवों (बिल्हा, दगोरी, गोढ़ी, उटगन, किरारीगोढ़ी और भैंसबोड़) में तत्काल प्रभाव से भूमि की खरीद-बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह फैसला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सिफारिश पर लिया गया, जो इस परियोजना का निर्माण कार्य संभाल रही है।

Advertisment

भूमि माफियाओं की चालाकियों पर लगी लगाम

रेलवे द्वारा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होते ही कुछ भू-माफिया सक्रिय हो गए थे। वे अधिक मुआवजा पाने के उद्देश्य से जमीन को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर नामांतरण और बंटांकन कराने की कोशिश कर रहे थे। इससे अधिग्रहण प्रक्रिया में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी और लागत भी बढ़ने की आशंका थी।

[caption id="attachment_837884" align="alignnone" width="1081"]CG Bilaspur Railway Flyover Land Deal Ban CG Bilaspur Railway Flyover Land Deal Ban[/caption]

इन गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के लिए रेलवे के निर्माण उप मुख्य अभियंता ने 3 जून को शासन को पत्र लिखकर भूमि लेन-देन पर रोक लगाने की मांग की थी। इसके बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आदेश जारी कर छह गांवों में किसी भी तरह की भूमि खरीद-बिक्री को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया।

Advertisment

कलेक्टर की अनुमति के बिना नहीं हो सकेगा जमीन का सौदा

जिन छह गांवों को प्रतिबंधित सूची में डाला गया है, उनमें अब बिना कलेक्टर की पूर्व अनुमति के कोई भी जमीन की खरीद-बिक्री नहीं कर सकेगा। यह आदेश तब तक लागू रहेगा जब तक फ्लाईओवर परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती।

ये भी पढ़ें:  CG College Admission: UG- PG कोर्स में एडमिशन शुरू, 14 अगस्त तक आखिरी मौका, जानें राज्य के यूनिवर्सिटीज में कितनी सीटें?

राजस्व विभाग पहले ही दे चुका था चेतावनी

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, रायपुर ने पहले ही इस तरह की परिस्थितियों को देखते हुए दिशा-निर्देश जारी किए थे। विभाग ने कहा था कि भूमि के टुकड़ों में विभाजन और बिचौलियों की दखल के कारण सरकार को अनावश्यक आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है और परियोजनाओं में देरी होती है। भूमि अधिग्रहण की लागत में अचानक वृद्धि और कानूनी विवादों से बचने के लिए यह रोक लगाना एक आवश्यक और दूरदर्शी कदम बताया जा रहा है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG DSP Wife Birthday: नीली बत्ती पर बर्थडे सेलिब्रेशन! DSP की पत्नी ने सरकारी गाड़ी के बोनट पर काटा केक, Video Viral

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 
CG news CG Flyover Land Ban छत्तीसगढ़ फ्लाईओवर न्यूज़ बिलासपुर फ्लाईओवर प्रोजेक्ट Railway Land Acquisition Land Mafia Chhattisgarh जमीन खरीद बिक्री रोक Bilaspur Flyover News Chhattisgarh Flyover News Bilaspur Flyover Project Land purchase and sale ban Chhattisgarh (CG) Bilaspur Railway Flyover Land Deal Ban mafia Action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें