Advertisment

Bilaspur Patwari Suicide:सस्पेंड पटवारी ने की आत्महत्या, 2 दिन बाद होने वाला था रिटायर; सुसाइड नोट में लिखा- बेगुनाह हूं

Bilaspur Patwari Suicide: बिलासपुर के भारतमाला प्रोजेक्ट फर्जीवाड़े में निलंबित पटवारी सुरेश मिश्रा ने आत्महत्या कर ली। बहन के फार्महाउस में फंदे से झूलती मिली लाश, दो सुसाइड नोट में RI और कोटवार पर लगाए गंभीर आरोप।

author-image
Shashank Kumar
Bilaspur Patwari Suicide

Bilaspur Patwari Suicide

Bilaspur Patwari Suicide: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बहुचर्चित भारतमाला परियोजना से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। फर्जीवाड़े के आरोप में सस्पेंड किए गए पटवारी सुरेश मिश्रा (62) ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में खुद को निर्दोष बताते हुए तीन लोगों का नाम लिया है, जिनमें राजस्व निरीक्षक (RI), कोटवार और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।

Advertisment

यह घटना सकरी थाना क्षेत्र के जोकी गांव की है, जहां मृतक अपनी बहन के फार्महाउस में रह रहा था। वहां से उसकी लाश पंखे से लटकी मिली। इस घटना ने राजस्व विभाग और प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है।

[caption id="attachment_847979" align="alignnone" width="1127"]Bilaspur Patwari Suicide शुक्रवार को पटवारी सुरेश मिश्रा (62) की लाश फार्महाउस में फंदे से लटकती मिली।[/caption]

30 जून को रिटायर होने वाले थे सुरेश मिश्रा

सुरेश मिश्रा को हाल ही में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत भूमि अधिग्रहण में फर्जी दस्तावेजों के मामले में दोषी पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, 25 जून को तोरवा थाने में उनके खिलाफ नामजद FIR दर्ज की गई थी, जिसमें पूर्व तहसीलदार डीके उइके का नाम भी शामिल है।

Advertisment

FIR के बाद से ही सुरेश मिश्रा मानसिक रूप से बेहद परेशान थे और लगातार तनाव में रह रहे थे। गौरतलब है कि मिश्रा 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

[caption id="attachment_847981" align="alignnone" width="1076"]Bharat mala Project Bilaspur Patwari Suicide बिलासपुर में भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी के आरोपी ने लगाई फांसी।[/caption]

बहन के फार्महाउस में लगाया फंदा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे सुरेश मिश्रा ने फांसी लगाई। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और शव पंखे से रस्सी के सहारे झूलता मिला। फार्महाउस से पुलिस ने दो सुसाइड नोट बरामद किए हैं, जिनमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए लिखा है कि उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है।

Advertisment

सुसाइड नोट Bilaspur Patwari Suicide) में मिश्रा ने अपने निलंबन, पुनः बहाली की उम्मीद, मानसिक प्रताड़ना और अन्य अफसरों की भूमिका का भी उल्लेख किया है। उन्होंने RI और कोटवार पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि “मैं बेगुनाह हूं, मुझे जानबूझकर फंसाया गया।”

[caption id="attachment_847980" align="alignnone" width="1161"]Bilaspur Patwari Suspension Order पटवारी सुरेश मिश्रा को कुछ दिन पहले ही सस्पेंड किया गया था।[/caption]

SP बोले- सुसाइड नोट की जांच के बाद होगी अगली कार्रवाई

बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि पुलिस को आत्महत्या (Bilaspur Patwari Suicide) की सूचना मिली है। घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट की सामग्री की गंभीरता से जांच की जाएगी और उसके आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Vyapam Bharti 2025: 5वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, छत्तीसगढ़ में इतने पदों पर होगी सीधी भर्ती, जानें प्रक्रिया

NCRB रिपोर्ट: नौकरीपेशा लोगों में आत्महत्या की दर बढ़ी

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक, नौकरीपेशा लोगों में आत्महत्या की दर 25.6% है, जो समाज में मानसिक स्वास्थ्य की गंभीरता को दर्शाता है। खासकर सरकारी कर्मचारियों और प्रशासनिक पदों पर कार्यरत लोगों में कार्य का दबाव और भ्रष्टाचार जैसे मामलों में फंसने का डर आत्महत्या का कारण बन रहा है।

इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर सुरेश मिश्रा निर्दोष थे तो उनकी आत्महत्या सिस्टम की एक बड़ी विफलता है। सरकार और प्रशासन को अब ऐसे मामलों की निष्पक्ष जांच, और मानसिक स्वास्थ्य सहायता के लिए योजनाएं विकसित करनी होंगी।

ये भी पढ़ें:  CG IAS Transfer 2025: छत्तीसगढ़ को जल्द मिलेगा नया मुख्य सचिव, बड़े बदलाव के संकेत, सीनियर अफसरों की कुर्सी पर खतरा

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bilaspur Patwari Suicide BharatMala Project Fraud CG Patwari Suicide Note Bilaspur Suicide News CGBSE Patwari FIR Bilaspur RI Kotwar Role Suicide Case Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें