Advertisment

बिलासपुर में पुलिस की दबंगई: NTPC कर्मी से शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाकर मांगे 50 हजार, डर से पी लिया जहर

Bilaspur News: बिलासपुर में पुलिस की दबंगई, NTPC कर्मी से शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाकर मांगे 50 हजार, डर से पी लिया जहर

author-image
Harsh Verma
Bilaspur News

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एनटीपीसी (NTPC) के कर्मचारी से पुलिस ने कथित तौर पर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, धीरेंद्र मंजारे (Dhirendra Manjare) उम्र 35 वर्ष, सीपत स्थित उज्जवल नगर एनटीपीसी कॉलोनी में रहते हैं और एचआर विभाग में कार्यरत हैं। रविवार शाम जब वह शराब खरीदने दुकान गए थे, तो पुलिस ने उन्हें शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में पकड़ लिया और थाने ले गई।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ भारतमाला परियोजना घोटाला: रायपुर-विशाखापट्नम इकॉनॉमिक कॉरिडोर की जांच पूरी, रिपोर्ट केंद्र को भेजी गई

कार्रवाई की धमकी से दहशत में आया कर्मचारी

[caption id="" align="alignnone" width="832"]publive-image पत्नी ने कहा- “पुलिस ने जबरन पैसे की मांग की”[/caption]

Advertisment

कर्मचारी की पत्नी रामेश्वरी मंजारे (Rameshwari Manjare) ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने धीरेंद्र पर झूठा आरोप लगाकर उसे थाने में बिठा लिया और 50 हजार रुपए की मांग की।

पुलिस ने धमकी दी कि अगर पैसा नहीं दिया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डर और मानसिक दबाव में धीरेंद्र थाने से घर के लिए निकला, लेकिन रास्ते में उसने जहर पी लिया।

पत्नी ने कराया अस्पताल में भर्ती 

घटना की जानकारी खुद धीरेंद्र ने फोन पर अपनी पत्नी को दी। इसके बाद रामेश्वरी ने तुरंत उसकी तलाश की और उसे एनटीपीसी अस्पताल (NTPC Hospital) पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) रेफर कर दिया गया।डॉक्टरों ने बताया कि धीरेंद्र की स्थिति नाजुक है और उसे गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती किया गया है।

Advertisment

पत्नी की शिकायत, कहा- “पुलिस ने जबरन पैसे की मांग की”

धीरेंद्र की पत्नी ने कहा, “पुलिसकर्मियों ने मेरे पति को बिना वजह पकड़ा और उनसे पैसे की मांग की। धमकी दी कि अगर रुपए नहीं दिए तो जेल भेज देंगे।”

उन्होंने इस मामले की लिखित शिकायत बिलासपुर एसएसपी (Bilaspur SSP) से की है और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: रायपुर जंगल सफारी की बीमार बाघिन का गुजरात में होगा इलाज: जामनगर के वनतारा वाइल्डलाइफ सेंटर भेजी गई 8 साल की ‘बिजली’

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें