Advertisment

Bilaspur News: NSS कैंप में हिंदू छात्रों से जबरन पढ़वाई नमाज, ईद के दिन का मामला, कोनी थाने में शिकायत दर्ज

Bilaspur NSS Camp News: छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक NSS कैंप के दौरान हिंदू छात्रों को जबरन नमाज़ पढ़वाने का मामला सामने आया है।

author-image
Shashank Kumar
Bilaspur NSS Camp News

Bilaspur NSS Camp News

Bilaspur NSS Camp News: छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) कैंप के दौरान हिंदू छात्रों को जबरन नमाज़ पढ़वाने का मामला सामने आया है। छात्रों ने इस संबंध में कोनी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। यह कैंप 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया गया था, जिसमें विश्वविद्यालय के कुल 159 छात्र शामिल हुए थे।

Advertisment

ईद के दिन नमाज पढ़वाने का आरोप

छात्रों का कहना है कि 30 मार्च को ईद के दिन कैंप में सभी छात्रों को एकत्र कर नमाज अदा करने के लिए मजबूर किया गया। छात्रों का आरोप है कि NSS कोऑर्डिनेटर और प्रोग्राम ऑफिसर ने इसे धार्मिक सद्भावना का प्रतीक बताते हुए अनिवार्य उपस्थिति दर्ज करवाई। कैंप (Bilaspur NSS Camp) में शामिल 159 छात्रों में केवल 4 मुस्लिम छात्र थे, जबकि बाकी सभी छात्र हिंदू समुदाय से थे।

[caption id="attachment_795936" align="alignnone" width="1097"]Bilaspur NSS Camp Bilaspur NSS Camp[/caption]

छात्रों के धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन

शिकायत दर्ज कराने वाले छात्रों का कहना है कि यह धार्मिक स्वतंत्रता का सीधा उल्लंघन है। छात्रों का आरोप है कि उन्हें बिना किसी सहमति के धार्मिक गतिविधियों में शामिल किया गया, जो उनकी व्यक्तिगत आस्था के खिलाफ है। छात्रों का यह भी कहना है कि यदि ऐसी स्थिति उल्टी होती, तो भारी हंगामा होता।

Advertisment

मामले को लेकर अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे छात्रों और अभिभावकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। छात्रों द्वारा की गई शिकायत को कोनी थाना पुलिस ने स्वीकार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

ये भी पढ़ें:  CG Railline Extension: परमालकसा-खरसिया-नवा रायपुर रूट के 8 गांवों में जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक, प्रशासन का बड़ा कदम

क्या कहता है संविधान ?

यह मामला एक बार फिर शिक्षा संस्थानों में धर्म और सेकुलरिज़्म की सीमाओं को लेकर बहस छेड़ रहा है। बता दें, भारतीय संविधान अनुच्छेद 25 के तहत हर नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता प्राप्त है, लेकिन किसी पर धर्म विशेष का पालन थोपना असंवैधानिक है। आने वाले दिनों में यह मामला और भी तूल पकड़ सकता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:    छत्तीसगढ़ में पेट्रोल पंप खोलना हुआ आसान: सरकार ने खत्म की राज्य स्तरीय लाइसेंस बाध्यता, ग्रामीण इलाकों को मिलेगा लाभ

bilaspur news bilaspur latest news Guru Ghasidas University NSS Camp Controversy Allegation of forcing to read Namaz Hindu student Koni police station complaint Chhattisgarh University Controversy religious controversy in university NSS Namaz Allegation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें