CG Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ के ट्रेन यात्रियों को फिर झटका लगा है। बिलासपुर और रायपुर से चलने वाली 4 स्पेशल ट्रेन रद्द किया गया है। ट्रेन 18 से 23 अगस्त तक यानि 5 दिनों के लिए रद्द की गई।
दोहरीकरण के चलते हुई ट्रेन रद्द
ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के संबलपुर-अंगुल सेक्शन में दोहरीकरण के कार्य किये जाने की वजह से रद्द किया गया। कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग पर चलाने का फैसला लिया गया है।
छत्तीसगढ़ के ट्रेन यात्रियों को फिर झटका, बिलासपुर-रायपुर से चलने वाली 4 स्पेशल ट्रेन रद्द#bilaspur #raipur #CGNews #chhattisgarhtrain pic.twitter.com/AWg9xaZMkw
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 18, 2023
रद्द होने वाली गाडियां:-
1. 18 से 23 अगस्त, 2023 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08264 बिलासपुर- टिटलागढ़ पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।
2. 18 से 23 अगस्त, 2023 तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08277 टिटलागढ़-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।
3. 19 से 24 अगस्त, 2023 तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।
4. 19 से 24 अगस्त, 2023 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08278 रायपुर- टिटलागढ़ पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग चलाने वाली गाडियां:-
1. 19 अगस्त, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सरला रोड- संबलपुर सिटी होकर चलेगी।
2. 19 अगस्त, 2023 को जोधपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संबलपुर सिटी- सरला रोड होकर चलेगी।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 पर CM शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात
Chhattisgarh News: ग्रामीणों ने विधायक को रोककर जताया विरोध, यहां पढ़ें छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी खबरें
CG Elections 2023: पाटन विधानसभा पर रहेगी सबकी नजर, चाचा-भतीजा में देखने को मिलेगी टक्कर