Advertisment

CG Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के ट्रेन यात्रियों को फिर झटका, बिलासपुर-रायपुर से चलने वाली 4 स्पेशल ट्रेन रद्द

CG Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ के ट्रेन यात्रियों को फिर झटका लगा है।

author-image
Bansal news
CG Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के ट्रेन यात्रियों को फिर झटका, बिलासपुर-रायपुर से चलने वाली 4 स्पेशल ट्रेन रद्द

CG Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ के ट्रेन यात्रियों को फिर झटका लगा है। बिलासपुर और रायपुर से चलने वाली 4 स्पेशल ट्रेन रद्द किया गया है। ट्रेन 18 से 23 अगस्त तक यानि 5 दिनों के लिए रद्द की गई।

Advertisment

दोहरीकरण के चलते हुई ट्रेन रद्द

ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के संबलपुर-अंगुल सेक्शन में दोहरीकरण के कार्य किये जाने की वजह से रद्द किया गया। कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग पर चलाने का फैसला लिया गया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1692542129166254142?s=20

रद्द होने वाली गाडियां:-

1. 18 से 23 अगस्त, 2023 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08264 बिलासपुर- टिटलागढ़ पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।

2. 18 से 23 अगस्त, 2023 तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08277 टिटलागढ़-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Advertisment

3. 19 से 24 अगस्त, 2023 तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।

4. 19 से 24 अगस्त, 2023 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08278 रायपुर- टिटलागढ़ पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग चलाने वाली गाडियां:-

1. 19 अगस्त, 2023 को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सरला रोड- संबलपुर सिटी होकर चलेगी।

Advertisment

2. 19 अगस्त, 2023 को जोधपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संबलपुर सिटी- सरला रोड होकर चलेगी।

ये भी पढ़ें: 

MP Elections 2023: विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 पर CM शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात

KBC 15: आज हॉट सीट पर बिग बी के सामने बैठेंगे भोपाल के राहुल नेमा, 360 फ्रैक्चर के बाद भी नहीं हारी हिम्मत

Advertisment

Chhattisgarh News: ग्रामीणों ने विधायक को रोककर जताया विरोध, यहां पढ़ें छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी खबरें

CG Elections 2023: पाटन विधानसभा पर रहेगी सबकी नजर, चाचा-भतीजा में देखने को मिलेगी टक्कर

raipur bilaspur CG news chattisgarh bilaspurnews chhattisgarh train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें