/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bilaspur-Nigam-Employee.webp)
Bilaspur Nigam Employee
Bilaspur Nigam Employee: बिलासपुर नगर निगम की ओर से 19 मई को जारी की गई नई वरिष्ठता सूची में कंप्यूटर ऑपरेटरों का नाम नदारद है। जबकि इस सूची में अधीक्षण अभियंता से लेकर प्यून और कुली तक के करीब 40 पदों के कर्मचारियों (Bilaspur Nigam Employee) को शामिल किया गया है। इससे नाराज़ कंप्यूटर ऑपरेटरों ने निगम प्रशासन से सवाल किए हैं।
निगम के मुख्यालय और आठों जोन कार्यालयों में पिछले 15-16 सालों से नियमित रूप से कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों का कहना है कि 2019 के बाद से जारी होने वाली वरिष्ठता सूची में बार-बार उनका नाम ही छूट जाता है। इससे उनकी सेवा की मान्यता और भविष्य की तरक्की दोनों पर असर पड़ रहा है।
भिलाई-कोरबा सूची का दिया उदाहरण
जब निगम कमिश्नर अमित कुमार से कंप्यूटर (Bilaspur Nigam Employee) ऑपरेटरों ने मुलाकात की और अपनी परेशानी साझा की, तो उन्होंने भिलाई और कोरबा नगर निगम की वरिष्ठता सूचियों के उदाहरण भी सामने रखे, जिनमें कंप्यूटर ऑपरेटरों को बाकायदा शामिल किया गया है। इसके बाद कमिश्नर ने ऑपरेटरों की मांग पर विचार करने का भरोसा दिया।
ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Tour Package: अकेले, दोस्तों या पार्टनर के साथ घूमने का बना रहे हैं प्लान? केरल की ये 7 दिन की ट्रिप रहेगी यादगार!
कमिश्नर से मिला ऑपरेटरों का प्रतिनिधिमंडल
इस मुद्दे को लेकर कंप्यूटर ऑपरेटरों का एक प्रतिनिधिमंडल निगम कमिश्नर से मिला, जिसमें शंकर मेश्राम, धनीराम साहू, अनिता गोड़, अनिता प्रधान और सुनंदा खांडेकर शामिल थे। कमिश्नर द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद अब कंप्यूटर ऑपरेटरों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उनके पदनाम को भी वरिष्ठता सूची में जोड़ा जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: Inverter Battery Care Tips: इन्वर्टर की बैटरी में कब डालना चाहिए पानी? जानिए सही समय और तरीका
देखें कर्मचारियों के नाम की सूची
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Bilaspur-Nigam-Employee-300x221.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bilaspur-Nigam-Employee-List-225x300.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bilaspur-Nigam-Employee-list-1-225x300.webp)
हमारे पेज को फॉलो करें...
हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें