Advertisment

CG Crime News: बिलासपुर में पुलिसकर्मियों ने दो नाबालिग लड़कियों को 6 महीने के लिए बनाया बंधक, बच्चियों ने लगाए ये आरोप

CG Bilaspur Minor Girls Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दो नाबालिग बच्चियों को पुलिसकर्मियों ने 6 महीने के लिए बंधक बनाकर पुलिस क्वार्टर में रखा।

author-image
Vishalakshi Panthi
CG Bilaspur Minor Girls Case

CG Bilaspur Minor Girls Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां दो नाबालिग बच्चियों से घरेलू काम करवाने और प्रताड़ित करने का आरोप दो पुलिसकर्मियों पर लगा है। बताया जा रहा है कि जशपुर जिले की रहने वाली 13 और 16 साल की ये बच्चियां पढ़ाई का लालच देकर लाई गई थीं, लेकिन उन्हें पुलिस क्वार्टर में बंधक बनाकर नौकरानी जैसा काम करवाया गया।

Advertisment

6 महीने तक किया गया शोषण

बच्चियों को जशपुर से उनके कथित रिश्तेदार लेकर बिलासपुर आए थे। ये दोनों रिश्तेदार सिरगिट्टी इलाके के तिफरा स्थित पुलिस क्वार्टर में रहते हैं और पुलिस विभाग में कार्यरत हैं — जिनके नाम सुधीर कुजूर और अरुण लकड़ा बताए जा रहे हैं। बच्चियों से झाड़ू-पोंछा, बर्तन और बाकी घरेलू काम करवाए जाते थे। जब वे थक जातीं या गलती कर देतीं, तो उन्हें डांटा और मारा भी जाता था।

किसी तरह भागकर पहुंचीं लोगों के बीच

रविवार रात दोनों बच्चियां किसी तरह वहां से भाग निकलीं और तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान इलाके में एक मोबाइल दुकान के पास पहुंचीं। वे काफी डरी-सहमी हुई थीं। राहगीरों ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने आपबीती बताई। इसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

फिलहाल सखी सेंटर में सुरक्षित हैं बच्चियां

पुलिस बच्चियों को सखी सेंटर लेकर गई, जहां उन्हें अस्थायी रूप से रखा गया है। उनके परिवारवालों को सूचना दे दी गई है और चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के सामने जल्द ही उनका बयान दर्ज किया जाएगा।

Advertisment

चाइल्ड ट्रैफिकिंग की आशंका

स्थानीय युवाओं ने अंदेशा जताया है कि यह मामला चाइल्ड ट्रैफिकिंग का हो सकता है। उनका कहना है कि जशपुर में बच्चियों को बेचने या जबरदस्ती मजदूरी कराने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। इसलिए इस घटना को भी उसी नजर से देखा जा रहा है।

पुलिसकर्मी का दावा: पढ़ाई के लिए लाए थे

आरोपों के सामने आने के बाद पुलिसकर्मी अरुण लकड़ा भी घटनास्थल पर पहुंचा। उसका कहना है कि वह बच्चियों को उनके पिताजी की अनुमति से पढ़ाने के लिए लेकर आया था। उसने किसी भी तरह की मारपीट या शोषण की बात से इनकार किया है।

पुलिस कर रही जांच

फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी है। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के बयान के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Advertisment

Train Cancelled: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये दो एक्सप्रेस ट्रेन इन दिनों रहेंगी रद्द, इनका बदला रूट

Train Cancelled

Train Cancelled: रायपुर रेलवे स्टेशन से होकर जाने वाली कई ट्रेनों पर असर पड़ा है। रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो कुछ का रास्ता बदल दिया गया है। दरअसल, चक्रधरपुर रेल मंडल में गामहारीया जंक्शन से लेकर आदित्यपुर सेक्शन के बीच रेलवे लाइन को बेहतर बनाने का काम शुरू होने जा रहा है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..

CG news CG Crime News Jashpur Girls Hostages in Bilaspur Policemen House CG Bilaspur Minor Girls Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें