Advertisment

बिलासपुर मेयर ने पेश किया 1089 करोड़ का बजट: मच्छर-सीवरेज और श्मशान घाट पर मचा बवाल, कई नई योजनाओं को दी गई हरी झंडी

Bilaspur Nagar Nigam Budget: बिलासपुर मेयर ने पेश किया 1089 करोड़ का बजट, मच्छर-सीवरेज और श्मशान घाट पर मचा बवाल, कई नई योजनाओं को दी गई हरी झंडी

author-image
Harsh Verma
Bilaspur Nagar Nigam Budget

हाइलाइट्स

  • बिलासपुर नगर निगम की पहली सामान्य सभा
  • 1089 करोड़ का बजट पेश किया गया
  • मच्छरों और सीवरेज को लेकर सत्ता और विपक्ष में तीखी नोकझोंक

Bilaspur Nagar Nigam Budget: बिलासपुर नगर निगम की महापौर पूजा विधानी (Pooja Vidhani) के नेतृत्व में आज देवकीनंदन सभागार में पहली सामान्य सभा आयोजित की गई। इस अहम बैठक में ₹1089 करोड़ का बजट (Budget) प्रस्तुत किया गया, जो पिछली बार से ₹38 करोड़ ज्यादा है। महापौर पूजा विधानी इस बार ब्रिफकेस लेकर सदन पहुंचीं, जो एक नई परंपरा की ओर इशारा करता है।

publive-image

मच्छरों के प्रकोप को लेकर पार्षदों ने कड़ी आपत्ति जताई

बैठक में शुरू से ही माहौल गर्म रहा। सदन में मच्छरों के प्रकोप (Mosquito menace) को लेकर सत्ता पक्ष के पार्षदों ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि नगर निगम की लार्वा नियंत्रण व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है।

वहीं, सीवरेज सिस्टम (Sewerage system) के अधूरे कामों पर भी नाराजगी जताई गई। पार्षदों ने बताया कि कई इलाकों में गंदा पानी घरों में घुस रहा है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है।

इसके साथ ही पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के हितग्राहियों को लाभ नहीं मिलने का मुद्दा भी सदन में गर्माया। कई पार्षदों ने बताया कि पात्र होने के बावजूद लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

ऑनलाइन टैक्स भुगतान पर भी जमकर हुई बहस 

ऑनलाइन टैक्स भुगतान (Online tax payment) में आ रही तकनीकी दिक्कतों पर भी जमकर बहस हुई। पार्षदों ने शिकायत की कि वेबसाइट बार-बार क्रैश होती है, जिससे आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस गरमागरम माहौल के बीच नगर निगम की नई सरकार ने शहर विकास से जुड़ी कई नई योजनाओं को हरी झंडी दी। इसमें नालंदा परिसर (Nalanda Campus) बनाने, सभी आठ जोन में पिंक टॉयलेट (Pink Toilets) निर्माण, सड़क सुधार (Road development) और पेयजल संकट (Drinking water crisis) के समाधान जैसी योजनाएं शामिल रहीं।

कांग्रेस पार्षदों ने श्मशान घाटों के जीर्णोद्धार का मुद्दा उठाया

सभा में एक दिलचस्प मोड़ उस वक्त आया, जब कांग्रेस पार्षदों ने शहर के श्मशान घाटों (Crematoriums) के जीर्णोद्धार का मुद्दा उठाया। इस पर भाजपा पार्षद जय वाधवानी (Jai Wadhwani) ने कटाक्ष करते हुए कहा – "बीजेपी ऐसा मुक्तिधाम बनाएगी, जिसमें मुर्दे भी जिंदा हो जाएंगे।" इस बयान पर कांग्रेस पार्षदों ने जमकर विरोध किया और सदन में हंगामा खड़ा हो गया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ HC ने रेप केस में आरोपी को किया बरी: 6 साल से सजा काट रहा था युवक, अब युवती ने माना आपसी सहमति से बने थे संबंध

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें