Advertisment

बिलासपुर में कांग्रेस नेता के दफ्तर पर फायरिंग का खुलासा: निष्कासित नेता विश्वजीत अनंत निकला मास्टरमाइंड, 7 गिरफ्तार

Bilaspur Firing Case: बिलासपुर में कांग्रेस नेता के दफ्तर पर फायरिंग का खुलासा, निष्कासित नेता विश्वजीत अनंत निकला मास्टरमाइंड, 7 गिरफ्तार

author-image
Harsh Verma
Bilaspur Firing Case

Bilaspur Firing Case: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले के मस्तूरी (Masturi) इलाके में मंगलवार शाम को हुई फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता (Mastermind) पार्टी से निष्कासित कांग्रेस (Congress) नेता विश्वजीत अनंत (Vishwajeet Anant) है।

Advertisment

मंगलवार शाम, मस्तूरी में कांग्रेस नेता नितेश सिंह ठाकुर (Nitesh Singh Thakur) के दफ्तर के बाहर तीन नकाबपोश हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस घटना में दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तोड़ने की घटना पर उबाल: जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने 31 अक्टूबर को रायपुर महाबंद का किया ऐलान

पुरानी रंजिश से जुड़ा है पूरा मामला

कांग्रेस नेता के ऑफिस के बाहर फायरिंग, तीन नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला, दो की हालत गंभीर - firing outside congress leader office, three masked assailants attacked, two in critical ...

बिलासपुर के एसएसपी रजनेश सिंह (SSP Rajnesh Singh) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नितेश सिंह ठाकुर और विश्वजीत अनंत के बीच लंबे समय से जमीन और राजनीतिक वर्चस्व (Land and Political Rivalry) को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश ने फायरिंग की घटना को जन्म दिया।

Advertisment

विश्वजीत ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले नितेश सिंह की गतिविधियों की रेकी की और फिर हमले की योजना बनाई। वारदात के दिन तीन नकाबपोश हमलावर मोटरसाइकिल से पहुंचे और करीब 10 से 12 राउंड फायरिंग (Rounds of Firing) की। मौके पर अफरा-तफरी मच गई, हालांकि जवाबी फायरिंग के कारण आरोपी वहां से भाग निकले।

बिलासपुर में कांग्रेस नेता नितेश सिंह के दफ्तर पर फायरिंग, नकाबपोश बदमाशों ने दागी 10 राउंड गोलियां

आठ आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद

पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार (Eight Accused Arrested) किया है, जिनमें मुख्य आरोपी विश्वजीत अनंत भी शामिल है। उनके कब्जे से दो पिस्टल (Pistol), एक कट्टा (Country-made Gun) और चार जिंदा कारतूस (Live Cartridges) बरामद किए गए हैं।

एसएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और जांच के दौरान अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश की जा रही है।

Advertisment

कड़ी धाराओं में केस दर्ज

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास (Attempt to Murder), आपराधिक साजिश (Criminal Conspiracy) और आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत केस दर्ज किया है। एसएसपी ने कहा कि यह हमला सुनियोजित था और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता इसका मुख्य कारण रही। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस घटना में और कौन लोग शामिल थे या साजिश में सहयोग कर रहे थे।

घटना के बाद से मस्तूरी और तोरवा थाना क्षेत्रों (Masturi and Torwa Police Areas) में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और रातभर गश्त की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें: बीजापुर में बड़ी सफलता: 51 नक्सलियों ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, 66 लाख के इनामी माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें