Bilaspur Kori Dam Accident: रविवार की मस्ती अचानक मातम में बदल गई, जब कोटा क्षेत्र स्थित कोरी डैम में पिकनिक मनाने गए रेलवे कर्मचारी की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सतेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे में जूनियर इंजीनियर (Bilaspur Kori Dam Accident) (JE) के पद पर पदस्थ था। वह अंबिकापुर का रहने वाला था।
जानकारी के मुताबिक, सतेंद्र सिंह अपने चार दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कोरी डैम गया था। सभी दोस्त पानी में नहा रहे थे, तभी सतेंद्र अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह देखते ही देखते पानी में समा गया।
ये खबर भी पढ़ें: महासमुंद में तेज रफ्तार कार की खड़ी हाईवा से टक्कर: बैंक मैनेजर के माता-पिता समेत तीन की मौत, कई घायल
डैम में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही कोटा पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत SDRF (राज्य आपदा मोचन बल) को बुलाया गया। गोताखोरों (Bilaspur Kori Dam Accident) की मदद से तलाश जारी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक सतेंद्र का शव नहीं मिल पाया था। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। वहीं घटना की खबर फैलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Pensioners: लंबित मांगों को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी में पेंशनर्स, पीएम मोदी को पत्र लिखकर करेंगे शुरुआत
हमारे पेज को फॉलो करें…
हमारे ‘X’ पेज से जुड़ें 👇
हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇
https://www.facebook.com/Bansalnewsdigital/
हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇
https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==
हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇
https://www.youtube.com/channel/UCL_3_9PhDyZXu1oexm8gtFQ
हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇