Advertisment

CG Special Train 2025:बिलासपुर-काचेगुडा के बीच चलेगी विशेष ट्रेन, यात्रियों को भीड़ से मिलेगी राहत, लगाएगी कुल इतने फेरे

CG bilaspur kacheguda Special Train 2025; भीड़भाड़ से राहत के लिए रेलवे ने बिलासपुर से काचेगुडा के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जून-जुलाई में कुल 4 फेरे लगाएगी यह ट्रेन।

author-image
Shashank Kumar
CG Special Train 2025

CG Special Train 2025

CG Special Train 2025, bilaspur kacheguda special train 2025: यात्रियों की बढ़ती संख्या और गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बड़ी राहत दी है। रेलवे प्रशासन ने बिलासपुर से काचेगुडा और काचेगुडा से बिलासपुर के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन गाड़ी संख्या 08263 और 08264 के तहत कुल 4 फेरों में संचालित की जाएगी, जिससे बिलासपुर और हैदराबाद (काचेगुडा) के बीच यात्रा करना और भी आसान हो जाएगा।

Advertisment

जून-जुलाई में 4 फेरे लगाएगी ट्रेन

रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, बिलासपुर (Bilaspur) से काचेगुडा (kacheguda) के लिए विशेष ट्रेन 23 जून, 30 जून, 7 जुलाई और 14 जुलाई को चलाई जाएगी। वहीं, काचेगुडा से बिलासपुर की ओर यह ट्रेन 24 जून, 1 जुलाई, 8 जुलाई और 15 जुलाई को लौटेगी। इस व्यवस्था से उन यात्रियों को काफी राहत मिलेगी जो इन तारीखों के आसपास यात्रा की योजना बना रहे हैं।

कहां-कहां रुकेगी ट्रेन

गाड़ी संख्या 08263 बिलासपुर से सुबह 10:05 बजे रवाना होकर भाटापारा, रायपुर (Raipur), दुर्ग (Durg), राजनांदगांव, गोंदिया, बलहारशाह, सिरपुर कागजनगर, रामगुंडम, काजीपेट जंक्शन, चरलापल्ली और मुजफ्फरनगर होते हुए अगले दिन रात 01:30 बजे काचेगुडा पहुंचेगी। यह रूट विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए लाभकारी रहेगा जो छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना के प्रमुख स्टेशनों के बीच यात्रा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: कई जिलों में 21 जून को बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, रायपुर-बिलासपुर में आंधी और तेज हवा के साथ वर्षा

Advertisment

यात्रियों की हर श्रेणी का ध्यान

इस विशेष ट्रेन (CG Special Train 2025) में कुल 16 कोच लगाए जाएंगे, जिसमें यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। कोचों में 2 एसएलआरडी (गार्ड और सामान के लिए), 5 सामान्य श्रेणी, 7 स्लीपर क्लास और 2 एसी थ्री टियर कोच होंगे। इससे सामान्य यात्रियों से लेकर आरक्षित कोच की सुविधा चाहने वाले यात्रियों तक सभी को सुविधा मिलेगी।

गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर बढ़ जाती है। ऐसे में स्पेशल ट्रेन की सुविधा रेलवे की एक सराहनीय पहल है, जो यात्रियों को न केवल आरामदायक यात्रा का अनुभव देगी, बल्कि टिकटों की भारी मांग के बीच राहत भी पहुंचाएगी। विशेष ट्रेन का यह संचालन रेलवे की यात्रियों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें:  Chhattisgarh Aadhar Update: 15 जुलाई से बंद होंगी रायपुर के च्वाइस सेंटरों में आधार सेवाएं, अब यहां बनेंगे आधार कार्ड

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bilaspur Kacheguda Special Train Bilaspur Kacheguda Special Train 2025 Train Schedule June July Railway Special Train Chhattisgarh Bilaspur Train Time Table South East Central Railway Special Train बिलासपुर काचेगुडा स्पेशल ट्रेन CG Special Train 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें