Advertisment

सहकारी बैंक बर्खास्तगी मामला: बिलासपुर हाईकोर्ट की डबल बेंच का बड़ा फैसला, कर्मचारियों को सुनवाई का मिलेगा अधिकार

CG Bilaspur High Court Orders: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की डबल बेंच ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के 106 कर्मचारियों की बर्खास्तगी मामले में सिंगल बेंच के बहाली आदेश को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने निर्देश दिया कि बिना पक्ष सुने बर्खास्तगी अमान्य होगी। पढ़िए पूरा मामला।

author-image
Shashank Kumar
CG Bilaspur High Court

CG Bilaspur High Court

CG Bilaspur High Court: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की डबल बेंच ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में 106 कर्मचारियों की बर्खास्तगी के मामले में अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने बैंक प्रबंधन की अपील को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए सिंगल बेंच के उस आदेश को रद्द कर दिया है, जिसमें सभी कर्मचारियों की सेवा बहाली का निर्देश दिया गया था। 

Advertisment

अब डबल बेंच (Bilaspur High Court) ने स्पष्ट कहा है कि बैंक प्रबंधन को प्रत्येक कर्मचारी का पक्ष सुनने के बाद ही यह तय करना होगा कि वह सेवा में रहेगा या उसकी बर्खास्तगी जारी रहेगी। यह फैसला न्याय की प्रक्रिया और कर्मचारियों के अधिकारों के लिए अहम माना जा रहा है। 

[caption id="attachment_815927" align="alignnone" width="1098"]CG Bilaspur High Court CG Bilaspur High Court[/caption]

2016 में हुई 106 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई रद्द 

गौरतलब है कि वर्ष 2016 में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, बिलासपुर में कुल 106 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी। यह नियुक्तियां एक निजी एजेंसी के ज़रिए परीक्षा और इंटरव्यू के बाद की गई थीं। लेकिन भर्ती प्रक्रिया में व्यापक अनियमितताएं सामने आने के बाद, तत्कालीन कलेक्टर और बैंक सीईओ ने सभी नियुक्तियों को निरस्त करते हुए कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था।

Advertisment

भर्ती में कई ऐसे उम्मीदवारों को भी नौकरी मिल गई थी जिन्होंने परीक्षा ही नहीं दी थी। इसके अलावा, इंटरव्यू में नंबरों की हेराफेरी, अयोग्य कर्मचारियों को सेलेक्शन पैनल में शामिल करना और अनुमति के बिना भर्तियों को अंजाम देना जैसी गंभीर गड़बड़ियां उजागर हुई थीं। 

29 बर्खास्त कर्मचारियों ने की थी हाईकोर्ट में याचिका

बर्खास्तगी के खिलाफ 29 कर्मचारियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। सुनवाई के बाद जस्टिस ए.के. प्रसाद की सिंगल बेंच ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए बैंक के बर्खास्तगी आदेश को निरस्त कर दिया था। कोर्ट ने माना था कि कर्मचारियों को बिना सुनवाई का मौका दिए हटाना न्यायसंगत नहीं है। 

ये भी पढ़ें:  CG News: PM आवास योजना में लापरवाही पर गरियाबंद कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, मीटिंग में ही 11 पंचायत सचिवों को थमाया नोटिस

Advertisment

अब तीन महीने में सुनवाई कर ले फैसला 

बैंक प्रबंधन ने इस आदेश को डबल बेंच में चुनौती दी थी। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की डिवीजन बेंच (Bilaspur High Court) ने स्पष्ट किया कि सभी बर्खास्त कर्मचारियों का पक्ष व्यक्तिगत रूप से सुना जाए और फिर तीन माह के भीतर उनके भविष्य को लेकर निर्णय लिया जाए। 

इस फैसले ने न केवल छत्तीसगढ़ में सहकारी बैंक के सैकड़ों कर्मचारियों की उम्मीद फिर से जगा दी है, बल्कि यह स्पष्ट संकेत भी दिया है कि कोई भी सेवा समाप्ति प्रक्रिया कर्मचारी के पक्ष को सुने बिना पूरी नहीं की जा सकती। 

ये भी पढ़ें:  Shivraj Singh CG Visit: CM साय से मिले शिवराज सिंह चौहान, मंगलवार को अम्बिकापुर में 51 हजार लोगों को देंगे नया घर

Advertisment
chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज bilaspur high court बिलासपुर हाईकोर्ट govt jobs news High Court Bilaspur CG Bilaspur High Court हाईकोर्ट फैसला सहकारी बैंक भर्ती मामला Cooperative Bank Dismissal Employees Termination Case Latest Court Judgement सरकारी नौकरी विवाद High Court Judgment Cooperative Bank Recruitment Case Latest Court Judgment Government Job Dispute
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें