Advertisment

Bilaspur Headmaster Suspended:बिलासपुर में शासकीय आदेश की अवहेलना पड़ी भारी, DEO ने हेडमास्टर को किया निलंबित, आदेश जारी

CG Bilaspur Headmaster Suspended DEO Action: बिलासपुर के रामपुर (शिवतराई, कोटा) के शासकीय प्राथमिक शाला के हेडमास्टर बहादुर सिंह भानू को शासकीय आदेश की अनदेखी और लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है।

author-image
Shashank Kumar
CG Bilaspur Headmaster Suspended

CG Bilaspur Headmaster Suspended

CG Bilaspur Headmaster Suspended: शासकीय कार्यों में लापरवाही और उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अनदेखी करने पर रामपुर (शिवतराई, कोटा) के शासकीय प्राथमिक शाला के हेडमास्टर बहादुर सिंह भानू को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) बिलासपुर ने कोटा एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है।

Advertisment

[caption id="attachment_786943" align="alignnone" width="1055"]CG Bilaspur Headmaster Suspended NOTICE CG Bilaspur Headmaster Suspended Notice[/caption]

लगातार लापरवाही और मनमानी के आरोप

डीईओ द्वारा जारी निलंबन आदेश में स्पष्ट किया गया है कि बहादुर सिंह भानू ने अपने कर्तव्यों के निर्वहन में मनमानी और उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना की। इसके अलावा, जारी किए गए स्पष्टीकरण नोटिस का जवाब भी उन्होंने नहीं दिया। सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन के चलते यह कार्रवाई की गई है।

कोटा एसडीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबन

अनुविभागीय अधिकारी (रा) कोटा की जांच रिपोर्ट (21.03.2023) के अनुसार, हेडमास्टर (CG Bilaspur Headmaster) बहादुर सिंह भानू लगातार अपने कार्यों में लापरवाही बरत रहे थे। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि उन्होंने कई बार आदेशों की अनदेखी की और अपनी मनमानी चलाने की कोशिश की।

Advertisment

निलंबन के दौरान बहादुर सिंह भानू का मुख्यालय प्राचार्य, शासकीय हाई स्कूल, तेंदुआ, कोटा निर्धारित किया गया है। नियमानुसार, निलंबन काल में उन्हें जीवन-निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

इन अधिकारियों को भेजी गई जानकारी

निलंबन आदेश की सूचना संचालक लोक शिक्षण, नवा रायपुर, कलेक्टर, बिलासपुर, संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग, बिलासपुर, अनुविभागीय अधिकारी (रा), कोटा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, कोटा, और प्राचार्य, शासकीय हाई स्कूल, तेंदुआ को भेजी गई है। अधिकारी अब स्कूलों में अनुशासन और कार्य संस्कृति को बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी कर रहे हैं।

CG Job Alert: ITI पास युवाओं के लिए मौका, 510 पदों पर निकली भर्ती, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा

Advertisment

CG Job Alert

CG Job Alert: छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का शानदार मौका आया है। आयशर मोटर्स कंपनी द्वारा 510 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 8 अप्रैल, मंगलवार को सुबह 9 बजे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) गौरेला के नवीन भवन में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

bilaspur news education department latestnews school news Teacher Suspended government order Headmaster suspended DEO action Chhattisgarh Education Bilaspur Education
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें