CG 43 lakh Scam: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शासकीय नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 43 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि चौथा आरोपी पहले से ही एक अन्य मामले में जेल में बंद है।
नौकरी के बदले रिश्वत देने वाले पर भी हुई कार्रवाई
इस मामले में खास बात यह रही कि पुलिस ने न केवल ठगी करने वालों के खिलाफ बल्कि नौकरी दिलवाने के लिए रिश्वत देने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की है। यह पहली बार हुआ है कि ठग और ठगी का शिकार दोनों को एक साथ आरोपी बनाया गया हो।
आरोपियों ने ठगे लाखों रुपये
55 वर्षीय सूर्यकांत जायसवाल, निवासी नेचर सिटी, थाना सकरी (बिलासपुर), ने अपने दो बेटों और एक बेटी को शासकीय पदों – खाद्य निरीक्षक, हॉस्टल अधीक्षक और पटवारी – पर नियुक्त करवाने के लिए निगारबंद निवासी 67 वर्षीय विष्णु प्रसाद राजपूत से संपर्क किया। विष्णु ने सूर्यकांत की मुलाकात अपने बेटे अनीश राजपूत से करवाई, जिसने खुद को सरकारी नौकरी दिलवाने में सक्षम बताया।
खातों में ट्रांजेक्शन और चेक के माध्यम से दी गई रकम
सूर्यकांत ने फरवरी 2022 से जून 2023 के बीच किश्तों में अनीश और जावेद खान उर्फ राजा (निवासी तितली चौक, तोरवा) को कुल 43 लाख रुपये दिए। पैसों की सुरक्षा के आश्वासन के लिए जावेद की पत्नी सीमा सोनी के खाते से चेक भी दिया गया था। परंतु काफी समय तक पैसा न मिलने और लगातार टालमटोल के बाद सूर्यकांत ने तखतपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
चार में से तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की जांच पूरी होने के बाद 29 जून को तीन आरोपियों – विष्णु प्रसाद राजपूत, सीमा सोनी और स्वयं शिकायतकर्ता सूर्यकांत जायसवाल – को धोखाधड़ी (IPC की धारा 420) के तहत गिरफ्तार किया। वहीं, चौथा आरोपी जावेद पहले से ही एक अन्य ठगी के मामले में बिलासपुर जेल में है।
CG News: बलरामपुर में बनेगा 10 किमी लंबा फोरलेन बायपास मार्ग! केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले मंत्री रामविचार नेताम
CG News: छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि विकास एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने रविवार को नागपुर (महाराष्ट्र) में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार मुलाकात की। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..