Advertisment

डॉक्‍टर ने मांगी रिश्‍वत: बिलासपुर जिला अस्‍पताल में महिला डॉक्‍टर ने मरीज से मांगी रिश्‍वत, होगा बड़ा एक्‍शन

Chhattisgarh Bilaspur District Hospital Doctor Corruption Case; छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर जिला अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में एक महिला डॉक्टर पर मरीज से रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Doctor Bribery Audio

CG Doctor Bribery Audio

हाइलाइट्स 

नसबंदी कराने अस्‍पताल पहुंची थी महिला 

डॉक्‍टर को 2 हजार रुपए घूस दे चुके थे

6 हजार रुपए मांगी थी डॉक्‍टर ने घूस

CG Doctor Bribery Audio: छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर जिला अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में एक महिला डॉक्टर पर मरीज से रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें डॉक्टर (CG Doctor Bribery Audio) द्वारा मरीज को धमकाने और पैसे की मांग करने की बात सामने आई है। इसके बाद सिविल सर्जन ने डॉक्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और उनके एमटीपी (गर्भपात) व परिवार नियोजन संबंधी ऑपरेशन पर रोक लगा दी है।

Advertisment

वायरल ऑडियो में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना चौधरी (CG Doctor Bribery Audio) को सुनाई दे रहा है कि वह मरीज से कह रही हैं, 2 हजार में अबॉर्शन नहीं होता। धोखा दोगे तो नरक में जाओगे। मरीज और उसके परिजन ऑडियो में 2 हजार रुपए देने और बाकी 4 हजार रुपए नहीं दे पाने की बात कर रहे हैं। इस पर डॉक्टर ने गुस्से में उन्हें धमकाया और दुर्व्यवहार किया।

नसबंदी करने मांगे थे 6 हजार

CG Doctor Bribery Audio Notis

मामला ग्राम सेमरचुंआ की जमंत्री पटेल से जुड़ा है, जो 19 मार्च को नसबंदी (CG Doctor Bribery Audio) करवाने जिला अस्पताल पहुंची थीं। मरीज का आरोप है कि डॉ. वंदना ने 6 हजार रुपए की मांग की, जिसमें से परिजनों ने केवल 2 हजार रुपए दिए। बाकी रकम न दे पाने पर डॉक्टर ने लगातार फोन करके परेशान किया। जब मरीज ने गरीबी का हवाला देकर पैसे माफ करने की गुहार लगाई, तो डॉक्टर ने कहा, धोखा दोगे तो ऐसे ही गरीब रहोगे।

सिविल सर्जन ने की कार्रवाई

CG Bilaspur Doctor Bribery Audio Notis

इसकी शिकायत मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता ने डॉ. वंदना चौधरी (CG Doctor Bribery Audio) को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। साथ ही, उनके एमटीपी (गर्भपात) और परिवार नियोजन (टीटी) ऑपरेशन पर रोक लगा दी गई है। अब इन ऑपरेशनों की जिम्मेदारी डॉ. रमा घोष और डॉ. ममता सलूजा को सौंपी गई है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में नए सिरे से होगा टेंडर: डायल 112 करने पर अब फायर ब्रिगेड भी आएगी, सेवा विस्‍तार करने दोबार से प्रक्रिया

कलेक्‍टर के निर्देश पर जांच शुरू

सिविल सर्जन ने कलेक्टर के निर्देश पर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यदि आरोप (CG Doctor Bribery Audio) सही पाए गए, तो डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इस घटना ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों के साथ हो रहे शोषण और भ्रष्टाचार को फिर से उजागर किया है।

ये खबर भी पढ़ें: नवरात्रि 2025 में खाने के लिए हैं ये हैं 9 हेल्दी फलाहारी ऑप्शन

Advertisment
bilaspur news CG Doctor Bribery Doctor Bribery
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें