/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-News-23.webp)
Bilaspur Constable Bribery Case: बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना (Pachpedi Police Station) का एक कॉन्स्टेबल (Constable) गजपाल जांगड़े रिश्वत लेते कैमरे में कैद हो गया है। वीडियो में वह नोटों के बंडल गिनता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि उसने आबकारी एक्ट (Excise Act) के तहत केस में फंसाने की धमकी देकर पीड़ित से 1 लाख 5 हजार रुपए लिए।
मामला मानिकचौरी (Manikchauri) के रहने वाले जोगी नायक से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर की शाम हेड कॉन्स्टेबल हरवेंद्र खुंटे ने उन्हें पचपेड़ी थाने के सरकारी क्वार्टर (Government Quarter) में बुलाया। वहां गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर और मुरीत बघेल पहले से मौजूद थे। चारों ने मिलकर उन्हें डरा-धमकाकर गुंडा-बदमाश का केस दर्ज करने और 50 लीटर शराब की झूठी जब्ती दिखाकर जेल भेजने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें: सक्ती जिले में ACB की कार्रवाई: डभरा के BMO 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ऑफिस के ही बाबू ने की शिकायत
जमीन गिरवी रखकर दी गई रिश्वत
[caption id="" align="alignnone" width="730"]
आरोपी कॉन्स्टेबल गजपाल जांगड़े[/caption]
जोगी नायक ने बताया कि पुलिसवालों ने 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। डर के कारण उनकी पत्नी कामिनी नायक (Kamini Nayak) ने अपने जेवर और जमीन गिरवी रखकर कैश 1 लाख 5 हजार रुपए दिए। पैसे देने के दौरान वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया, जो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल है।
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कामिनी नायक पुलिसकर्मी गजपाल जांगड़े को 1 लाख 5 हजार रुपए सौंप रही हैं। कॉन्स्टेबल पैसे गिनते हुए नजर आ रहा है, जबकि पलंग पर 500-500 रुपए की गड्डियां रखी हैं। महिला कहती सुनाई दे रही है कि “बस इतने ही पैसे हैं, मेरे पति को छोड़ दीजिए।” यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से की शिकायत
पीड़ित जोगी नायक ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai) और गृहमंत्री विजय शर्मा (Home Minister Vijay Sharma) को पत्र लिखकर चारों पुलिसकर्मियों गजपाल जांगड़े, अजय मधुकर, मुरीत बघेल और हरवेंद्र खुंटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि शिकायत के बाद भी पुलिसकर्मी उन्हें धमका रहे हैं। फिलहाल पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) ने मामले की प्राथमिक जांच के आदेश दिए हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/10/17/whatsapp-image-2025-10-17-at-132841_1760688033.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें