Advertisment

बिलासपुर कांग्रेस भवन में हंगामा: गाली-गलौज और झूमा झटकी के बीच हंगामा, स्‍थानीय नेताओं को महत्‍व न देने का आरोप

CG Bilaspur Congress Hungama: बिलासपुर कांग्रेस भवन में हंगामा, गाली-गलौज और झूमा झटकी के बीच हंगामा, स्‍थानीय नेताओं को महत्‍व न देने का आरोप

author-image
Sanjeet Kumar
Bilaspur Congress Hungama

Bilaspur Congress Hungama

CG Bilaspur Congress Hungama: छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी में आंतरिक कलह सामने आती रही है। पार्टी का विवाद किसी से छिपा नहीं है। उपचुनाव के बाद बिलासपुर में 27 नवंबर को कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज भी मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस भवन में जमकर हंगामा हुआ।
बिलास के कांग्रेस भवन में नेताओं (CG Bilaspur Congress Hungama) के बीच झूमा-झटकी और गाली-गलौज हुई। इसी हंगामें के बीच कांग्रेस पार्टी में आंतरिक कलह खुलकर सामने आई है। जहां पीसीसी चीफ के सामने स्‍थानीय नेताओं ने जमकर हंगामा किया। स्‍थानीय नेताओं का आरोप था कि बैठक के दौरान उनकी उपेक्षा की जाती है। जबकि रायपुर से जब कांग्रेसी नेता आते हैं तो उनको महत्‍व दिया जाता है।

Advertisment

चुनाव के बाद पहला विवाद

हाल ही में छत्‍तीसगढ़ (CG Bilaspur Congress Hungama) की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है। जहां कांग्रेस को करारी हार मिली है। इस हार के बाद कांग्रेस की बिलासपुर में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आंतरिक कलह खुलकर सामने आई है। जहां स्‍थानीय नेताओं ने जमकर हंगामा किया। बैठक के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज व झूमा-झटकी तक पहुंच गया। इस हंगामे के बाद छत्‍तीसगढ़ की सियासत फिर से गरमा गई है।

इन नेताओं के बीच हुई तीखी-नोक झोक

CG Bilaspur Congress Hungama

बैठक में कांग्रेस के बिलासपुर (CG Bilaspur Congress Hungama) लोकसभा प्रभारी सुबोध हरितवाल और वरिष्ठ नेता व पूर्व मेयर राजेश पांडे के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई। यह विवाद तब हुआ जब पूर्व मेयर राजेश पांडे को बोलने का मौका नहीं दिया गया। इससे स्‍थानीय कांग्रेस नेताओं में आक्रोश व्‍याप्‍त है।

ये खबर भी पढ़ें: कोयला कारोबारी ने की खुदकुशी: सिस्‍टम से मदद नहीं मिलने पर व्‍यापारी ने की आत्‍महत्‍या, सुसाइड नोट ने उगले कई राज

Advertisment

निकाय चुनाव को लेकर थी बैठक

बता दें कि छत्‍तीसगढ़ शीघ्र ही नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव (CG Bilaspur Congress Hungama) होने वाले हैं। 27 नवंबर को नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर एक बड़ी बैठक हुई थी। इसी बैठक में रायपुर से आने वाले नेताओं को बोलने का मौका दिया गया। जबकि स्‍थानीय नेता व पूर्व मेयर राजेश पांडे को बोलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद राजेश पांडे और सुबोध हरितवाल के बीच तीखी बहस हो गई। इस बीच कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने हस्तक्षेप कर सुलह कराई।

ये खबर भी पढ़ें: CG में मालगाड़ी डिरेल अपडेट: पेंड्रा के खोंगसरा-भनवारटंक स्‍टेशन पर ट्रैफिक बहाल; इस रूट पर रेल की आवाजाही फिर से शुरू

chhattisgarh congress bjp-congress Bilaspur Congress Hungama Congress Party Infighting CG Congress Photo CG Congress Video Hungama Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें