Advertisment

कोयला कारोबारी ने की खुदकुशी: सिस्‍टम से मदद नहीं मिलने पर व्‍यापारी ने की आत्‍महत्‍या, सुसाइड नोट ने उगले कई राज

CG Coal Businessman Suicide Case: सिस्‍टम से मदद नहीं मिलने पर व्‍यापारी ने की आत्‍महत्‍या, सुसाइड नोट ने उगले कई राज, कोल कारोबारी ने आत्‍महत्‍या से पहले सुसाइड नोट लिखा, जिसमें खुद को दुनिया से अलविदा करने के कारणों का खुलासा किया है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Coal Businessman Suicide Case। coal businessman Narendra Kaushik suicide

CG Coal Businessman Suicide Case

CG Coal Businessman Suicide Case: छत्‍तीसगढ़ बिलासपुर में एक कोल कारोबारी नरेंद्र कौशिक ने आत्‍महत्‍या कर ली है। वह पूर्व विधानसभाध्यक्ष व बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक के समर्थक थे। कोल कारोबारी ने आत्‍महत्‍या से पहले सुसाइड नोट लिखा, जिसमें खुद को दुनिया से अलविदा करने के कारणों का खुलासा किया है।

Advertisment

जानकारी मिली है कि कोल कारोबारी (CG Coal Businessman Suicide Case) की जानकारी के बगैर मुंशी और तीन अन्य लोगों ने 70 लाख रुपए का कोयला उसकी जानकारी के बगैर बेच दिया था। ये दो लोडर लेकर गायब हो गए। इसके बाद नरेंद्र कौशिक ने मदद के लिए विधायक धरमलाल कौशिक के पास मदद की गुहार लगाई। साथ ही सिरगिट्टी थाने में मुंशी व तीन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की। इसके बाद भी कारोबारी को कोई मदद नहीं मिली, इससे हताश होकर मजबूरी में नरेंद्र कौशिक ने सुसाइड कर लिया।

सुसाइड नोट से न्‍याय की उम्‍मीद

आर्थिक तंगी और सिस्‍टम से निराश कोल कारोबारी ने सुसाइड (CG Coal Businessman Suicide Case) नोट में न्‍याय की उम्‍मीद जताई है। जिसमें भरोसा किया है कि जो भी इस सुसाइड नोट को पढ़ेगा, वह उसे न्‍याय दिलान के लिए आगे आएगा, यह उम्‍मीद जताई है। इस सुसाइड नोट ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: CG: राजनादगांव में हुई अनोखी सगाई, कपल ने एक-दूसरे को अंगूठी के साथ पहनाए हेलमेट

Advertisment

सुसाइड नोट में चौंकाने वाली बातें

कोल कारोबारी के द्वारा छोड़े गए सुसाइड (CG Coal Businessman Suicide Case) नोट में कई चौंकाने वाली बातें लिखी गई हैं। इसमें लिखा गया है कि उसके मुंशी और तीन अन्य लोगों ने उसका 70 लाख रुपए का कोयला उसकी बगैर जानकारी के बेच दिया। साथ ही वे दो लोडर लेकर गायब हो गए।

आगे लिखा कि इसकी शिकायत पहले पुलिस थाने में की। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। विधायक धरमलाल कौशिक को इस बारे में जानकारी देकर मदद मांगी। यहां से भी मदद नहीं मिली। सुसाइड नोट में कहीं से कोई मदद नहीं मिलने से दुखी होकर मजबूरी में आत्महत्या जैसे कदम उठाने का जिक्र है।

सूरज प्रधान आपराधिक प्रवृत्ति का है

नरेंद्र कौशिक ने अपने सुसाइड (CG Coal Businessman Suicide Case) नोट में जिस व्‍यक्ति का जिक्र है, वह सूरज प्रधान है। बताया जा रहा है कि सूरज आपराधिक प्रवृत्ति का व्‍यक्ति है। यह कोयला का काम करने वाले राजेश कोटवानी के पंडे के रूप में काम कर रहा था। इस मामले में यह भी सामने आ रहा है कि इन लोगों ने नरेंद्र कौशिक के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया था।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: बीजापुर में नक्‍सल विरोधी अभियान: बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे नक्‍सली, टिफिन बम; विस्‍फोटक सामग्री के साथ 4 अरेस्‍ट

bilaspur CG Businessman Suicide Coal Businessman Suicide cg coal mins Narendra Kaushik suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें