Advertisment

बिलासपुर में कोचिंग सेंटर के स्टाफ की सरेराह गुंडागर्दी: पम्पलेट बांट रहे ट्यूटर को पीटा, पत्नी से भी की अभद्रता

Bilaspur Coaching Clash: बिलासपुर में कोचिंग सेंटर के स्टाफ की सरेराह गुंडागर्दी,पम्पलेट बांट रहे ट्यूटर को पीटा, पत्नी से भी की अभद्रता

author-image
Harsh Verma
बिलासपुर में कोचिंग सेंटर के स्टाफ की सरेराह गुंडागर्दी: पम्पलेट बांट रहे ट्यूटर को पीटा, पत्नी से भी की अभद्रता

Bilaspur Coaching Clash: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) शहर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक कोचिंग सेंटर के कर्मचारियों ने सरेराह एक ट्यूटर और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। यह घटना तारबाहर थाना क्षेत्र (Tarbahar Police Station) के अंतर्गत हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।

Advertisment

पीड़ित दंपती अपने छोटे से कोचिंग संस्थान के प्रचार के लिए पम्पलेट बांट रहे थे, तभी एक निजी कोचिंग संस्थान आचार्य इंस्टीट्यूट (Acharya Institute) के स्टाफ ने उन पर हमला कर दिया। महिला उस वक्त अपने दो साल के बच्चे को गोद में लिए अपने पति को बचाने की कोशिश कर रही थी।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर ट्रेन हादसा: साइकोलॉजिकल टेस्ट में फेल लोको पायलट को मिली ट्रेन चलाने की अनुमति, CRS जांच में खुलासा

पम्पलेट बांटने को लेकर हुआ विवाद

[caption id="attachment_927399" align="alignnone" width="539"]publive-image अपनी कोचिंग का प्रचार करने के लिए पम्पलेट बांट रहे थे दंपत्ति[/caption]

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, क्रांति नगर (Krantinagar) निवासी अभय अग्रवाल (Abhay Agrawal) और उनकी पत्नी सेफाली कला मौर्य (Sefali Kala Maurya) होम ट्यूटर हैं। दोनों घर पर बच्चों को पढ़ाते हैं और अपनी कोचिंग का प्रचार करने के लिए 6 नवंबर को पम्पलेट बांट रहे थे।

वे जब सीएमडी कॉलेज (CMD College) के पास स्थित आचार्य इंस्टीट्यूट के सामने पहुंचे, तो वहां मौजूद दो शिक्षक आदिल (Adil) और सर्वेश (Sarvesh) उनसे बहस करने लगे।

दोनों ने पहले दंपती से अभद्रता की, फिर गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।

Advertisment

पत्नी बच्चे को गोद में लिए पति को बचाने की कोशिश करती रही

[caption id="attachment_927400" align="alignnone" width="544"]publive-image पत्नी बच्चे को गोद में लिए पति को बचाने की कोशिश करती रही[/caption]

घटना के वीडियो में साफ दिख रहा है कि अभय अग्रवाल की पत्नी बच्चे को गोद में लिए हुए अपने पति को बचाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन आरोपी शिक्षक मारपीट करते रहे और धमकी दी कि दोबारा उनके संस्थान के सामने प्रचार किया तो अंजाम बुरा होगा।
इस घटना के बाद पीड़ित दंपती ने तारबाहर थाने (Tarbahar Police Station) में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की तलाश जारी

[caption id="" align="alignnone" width="549"]publive-image पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।[/caption]

Advertisment

टीआई कृष्णचंद सिदार (TI Krishnachand Sidar) ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वीडियो सबूत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।

कोचिंग सेंटर्स में बढ़ती प्रतिस्पर्धा बनी हिंसा की वजह

बिलासपुर में कोचिंग सेंटर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। छात्र संख्या बढ़ाने की इस होड़ में कई संस्थान प्रचार-प्रसार के लिए आक्रामक तरीके अपनाने लगे हैं। प्रशासन की ओर से इन पर कोई ठोस नियंत्रण नहीं है, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।

यह मामला भी उसी प्रतिस्पर्धा का नतीजा है, जहां एक संस्थान के सामने दूसरे की मार्केटिंग पर हिंसा भड़क गई।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले में प्रशासन का बड़ा फैसला: कलेक्ट्रेट के 100 मीटर दायरे में अब धरना–प्रदर्शन और लाउडस्पीकर पर बैन

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें