CG Rajak Gadge Sammelan: बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय रजक युवा गाडगे सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने समाज के उत्थान के लिए कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने बताया कि रजक समाज की समृद्धि और पारंपरिक व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए रजककार विकास बोर्ड का गठन किया गया है।
इन्हें मिलेगी नौकरी
साय ने कहा कि राज्य में लागू नई औद्योगिक नीति का उद्देश्य अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं और दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना है। इस नीति के अंतर्गत उन्हें उद्योग लगाने और रोजगार पाने में प्राथमिकता दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि पिछले 6–8 महीनों में सरकार को करीब 6.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा, युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए भी सरकार लगातार प्रयासरत है। बीते डेढ़ साल में करीब 10 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है, और जल्दी ही 5 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा।
भ्रष्टाचार पर लगाम के लिए नई पहल
मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने अभिसरण विभाग की स्थापना की है। उन्होंने बताया कि अब सभी सरकारी कार्य ऑनलाइन माध्यम से हो रहे हैं, जिससे पारदर्शिता बनी है और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण पाया गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की ‘प्रधानमंत्री गारंटी योजना’ के तहत राज्य सरकार अपने सभी वादों को पूरा कर रही है।
किसानों और महिलाओं के लिए योजनाएं
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी गई है। वहीं, महतारी वंदन योजना से अब तक 11,081 करोड़ रुपए की राशि हुई जारी।
पूर्व नेताओं के योगदान को सराहा
मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के शासनकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से राज्य में भुखमरी की समस्या काफी हद तक कम हुई। साथ ही, उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने छत्तीसगढ़ को एक अलग राज्य का दर्जा दिलाया।
सम्मेलन में विशेष सम्मान
सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने रजक समाज के मेधावी विद्यार्थियों, बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों को सम्मानित किया। उन्हें शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
विशिष्ट अतिथि और आयोजन
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, सुशांत शुक्ला, क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, और भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह उपस्थित थे। संचालन प्रसिद्ध लोकगायिका रजनी रजक ने किया।
Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ में राजधानी समेत कई जिलों में होगी तेज बारिश, अगले 5 दिनों तक वर्षा की संभावना
Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले 3 घंटों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..