CG News: बिलासपुर (Bilaspur) जिला भाजपा ग्रामीण (BJP Rural) की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। यह घोषणा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव (Kiran Singh Deo) और प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय (Pawan Sai) की अनुशंसा पर की गई।
जिला भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष मोहित जायसवाल (Mohan Jaiswal) ने बताया कि संगठन को मजबूत बनाने और जमीनी स्तर पर पार्टी कार्यों को गति देने के लिए यह नई कार्यकारिणी गठित की गई है।
बड़ी संख्या में कार्यसमिति और आमंत्रित सदस्य शामिल
नई कार्यकारिणी में कुल 51 कार्यसमिति सदस्य (Committee Members) बनाए गए हैं। इसके अलावा 14 स्थायी आमंत्रित सदस्य (Permanent Invitees) और 38 विशेष आमंत्रित सदस्य (Special Invitees) भी शामिल किए गए हैं। इससे साफ है कि पार्टी ने नए और पुराने चेहरों का संतुलन बनाकर संगठन को और व्यापक बनाने का प्रयास किया है।
वरिष्ठ नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी
स्थायी आमंत्रित सदस्यों की सूची में कई दिग्गज नेता शामिल हैं। इनमें केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू (Tokhan Sahu), उप मुख्यमंत्री अरुण साव (Arun Sao), विधायक सुशांत शुक्ला (Sushant Shukla), राजा पांडे (Raja Pandey), पूर्व सांसद लखन साहू (Lakhan Sahu)
पूर्व विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी (Dr. Krishnamurti Bandhi), रजनीश कुमार सिंह (Rajneesh Kumar Singh), प्रबल प्रताप सिंह जूदेव (Prabal Pratap Singh Judev) और जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी (Rajesh Suryavanshi) जैसे नाम शामिल हैं। इनके अनुभव और मार्गदर्शन से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कोरबा में दर्दनाक हादसा: पुलिसकर्मियों के तीन बेटों की तालाब में डूबकर मौत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल