Advertisment

जीआरपी आरक्षकों के ठिकानों पर रेड: एसीबी ने बर्खास्‍त जवानों के घर दी दबिश, आय से अधिक संपत्ति होने के मामले में छापा

ACB Raid GRP Constables House: जीआरपी आरक्षकों के ठिकानों पर रेड: एसीबी ने बर्खास्‍त जवानों के घर दी दबिश, आय से अधिक संपत्ति होने के मामले में छापा

author-image
Sanjeet Kumar
ACB Raid GRP Constables House

ACB Raid GRP Constables House

ACB Raid GRP Constables House: छत्‍तीसगढ़ बिलासपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रेड मारी है। एसीबी की टीम ने जीआरपी के बर्खास्त आरक्षकों के घर दबिश दी है। जीआरपी के चारों कांस्टेबल ट्रेनों के माध्‍यम से गांजा और टैबलेट की सप्लाई किया करते थे। इस मामले में जीरआपी आरक्षकों को पहले सस्‍पेंड किया था, इसके बाद बर्खास्‍त कर दिया गया। अब आय से अधिक संपत्ति के मामले एसीबी ने सभी के ठिकानों पर दबिश देकर दस्‍तावेजों की जांच कर रही है।

Advertisment

एसीबी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरक्षक मन्नू प्रजापति, संतोष राठौड़, सौरभ नागवंशी और लक्ष्मण गायन के घर दबिश दी है। जहां दस्‍तावेजों की जांच की जा रही है। बता दें कि बिलासपुर (ACB Raid GRP Constables House) रेलवे स्टेशन में पदस्थ जीआरपी के इन चार जवान पर गांजा तस्‍करी का आरोप था। इसके बाद जांच में यह आरोप सही पाया गया। जांच में सभी का नाम सामने आने के बाद उन्‍हें बर्खास्‍त कर दिया गया है। आरोपी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

खातों में करोड़ों का लेन-देन

एसीबी की टीम ने चारों बर्खास्‍त आरक्षकों (ACB Raid GRP Constables House) के घर पर छापा मारा है। प्राथमिक जानकारी जो सामने आई है, उसमें इन आरक्षकों के खातों से करोड़ों रुपए का लेन-देन भी सामने आया था। इसके बाद टीम इस मामले की जांच कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में रिश्वतखोर लेखपाल के घर ACB का छापा: कवर्धा में 1 लाख की घूस लेते पकड़ाया था आरोपी, अब हो रही ये जांच

Advertisment

गांजा तस्‍करी में साइबर पुलिस ने किया था अरेस्‍ट

CG GRP Constables Arrested: छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां गांजा तस्‍करों के पुलिस से लिंक होने का आरोप है। आरोप है कि पुलिस के बड़े अधिकारियों के संरक्षण में प्रदेश में गांजा तस्‍करी की जा रही है। इस मामले में बिलासपुर रेंज साइबर पुलिस ने जीआरपी के चार कॉन्‍स्‍टेबल को अरेस्‍ट किया है। इसके खुलासे के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर...

bilaspur ACB Raid GRP Constables House cg ACB raid grp police dismissed constable constable mannu prajapati constable sourabh nagwanshi constable santosh rathor constable Laxman gayan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें