Advertisment

बिलासपुर में बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार: ACB ने 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के लिए मांगी थी घूस

CG ACB Action: बिलासपुर में बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के लिए मांगी थी घूस

author-image
Harsh Verma
CG ACB Action

CG ACB Action: बिलासपुर (Bilaspur) में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम ने शुक्रवार सुबह आदिम जाति कल्याण विभाग के क्लर्क मनोज टोंडेकर को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एसीबी की योजनाबद्ध ट्रैप ऑपरेशन के तहत की गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में अवैध उगाही का मामला: SSP ने ASI और कॉन्स्टेबल को किया सस्पेंड, व्यापारी और NTPC कर्मी से मांगे थे पैसे

अंतरजातीय विवाह योजना में रिश्वत की मांग

मिली जानकारी के अनुसार, बाबू मनोज टोंडेकर ने अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना (Inter-caste Marriage Promotion Scheme) के तहत मिलने वाली ढाई लाख रुपए की सरकारी प्रोत्साहन राशि जारी करने के बदले आवेदक युवक से 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। युवक ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत एसीबी में की, जिसके बाद टीम ने ट्रैप की योजना बनाई।

रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी बाबू

शुक्रवार सुबह जैसे ही आरोपी क्लर्क ने रिश्वत की रकम ली, एसीबी की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर ही दबोच लिया। टीम ने आरोपी के पास से ₹10,000 की नकद राशि बरामद की है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: खैरागढ़ के अतरिया गांव में दंपती की बेरहमी से हत्या: घर में मिला खून से लथपथ शव, पड़ोसी हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें