हाइलाइट्स
पुनर्वास नीति से प्रेरित होकर किया सरेंडर
एसपी के सामने किया नक्सलियों ने सरेंडर
पुलिस प्रशासन पीसी में देगा जानकारी
CG Naxal surrender: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां 50 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें कई ऐसे माओवादी शामिल हैं, जिन पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम था। यह आत्मसमर्पण बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव के समक्ष किया गया।
इस साल पहली बार एक साथ 50 नक्सलियों के सरेंडर (CG Naxal surrender) करने से नक्सली संगठन को गहरा झटका लगा है। 31 मार्च 2026 तक प्रदेश से नक्सलियों के खत्म करने की डेडलाइन को लेकर सरकार तेजी से काम कर रही है। प्रदेश में लोन वर्राटू अभियान, नक्सली पुनर्वास नीति के तहत भी नक्सलियों को घर वापसी के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जल्द मीडिया को दी जाएगी जानकारी
पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव (CG Naxal surrender) ने बताया कि यह एक बड़ी उपलब्धि है और कुछ ही देर में मीडिया को विस्तृत जानकारी दी जाएगी। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कुछ प्रमुख कमांडर भी शामिल हैं, जो लंबे समय से सक्रिय थे।
ये खबर भी पढ़ें: PM Modi Nagpur Visit: 12 साल बाद RSS मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर के कार्य का किया शिलान्यास
सरकार की पुनर्वास नीति का असर
इस बड़े पैमाने पर आत्मसमर्पण को सरकार (CG Naxal surrender) की पुनर्वास नीति और सुरक्षा बलों के सतत अभियान का परिणाम माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि यह क्षेत्र में शांति और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जल्द ही पुलिस प्रशासन की ओर से इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें सरेंडर करने वाले नक्सलियों और उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: CG Awas Mitra Dismissed: पीएम आवास योजना में लापरवाही, पांच आवास मित्रों को किया बर्खास्त, सीईओ ने जारी किया आदेश