CG Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में नक्सली ऑपरेशन जारी है। जहां पुलिस फोर्स लगातार माओवादियों को कमजोर कर रही है। इसी के बौखलाए नक्सलियों ने एक बार फिर से कायराना हरकत की है। नक्सलियों ने बीजापुर जिले में दो ग्रामीणों (CG Naxal Attack) को मौत के घाट उतार दिया है। इससे इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।
Bijapur: नक्सलियों की कायराना करतूत, 2 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट#Chhattisgarh #ChhattisgarhNews #cgnews #bijapur #naxal pic.twitter.com/cNHqKj3EOI
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 4, 2025
पुलिस मुखबिरी के शक में की ग्रामीणों की हत्या
जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के बासागुड़ा (CG Naxal Attack) थाना इलाके के बुड़गी चेरु गांव में नक्सलियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया। जहां राजू कारम और मुन्ना माडवी की हत्या कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। नक्सलियों ने यह आरोप लगाया कि उन्होंने पुलिस की मुखबिरी की थी। मओवादियों ने ग्रामीणों पर मुखबिरी का आरोप लगाया। यह पूरा मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के नए DGP का ऐलान आज: नए पुलिस महानिदेशक की रेस में पवन देव और अरुण देव गौतम का नाम सबसे आगे
पहले भी ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं ग्रामीण
बता दें कि बीजापुर में कुछ दिनों पहले 26 जनवरी की रात नक्सलियों (CG Naxal Attack) ने ग्राम केशामुंडी निवासी एक ग्रामीण भदरू सोढ़ी, पिता हिडमा (41) के घर धावा बोल दिया था। जहां नक्सलियों ने भदरू की कुल्हाड़ी से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी थी। जहां से नक्सली संगठन के भैरमगढ़ एरिया कमेटी द्वारा पर्चा जारी किया गया था, पुलिस ने उसे बरामद किया था। नक्सलियों ने भदरू सोढ़ी पर गद्दारी का आरोप लगाया था। उस पर्चे में यह भी लिखा था कि वह सलवा जुड़ूम में काम करता था।
ये खबर भी पढ़ें: Aaj Ka Gold Rate: सस्ता हुआ सोना, चांदी के दामों में भी गिरावट, जानें आपके शहर में क्या है कीमत