Advertisment

नक्सलियों के IED विस्फोट में महिला की दर्दनाक मौत: महुआ बीनने गई महिला का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त, मौत

Bijapur IED Blast: नक्सलियों के IED विस्फोट में महिला की दर्दनाक मौत, महुआ बीनने गई महिला का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त, मौत

author-image
Harsh Verma
नक्सलियों के IED विस्फोट में महिला की दर्दनाक मौत: महुआ बीनने गई महिला का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त, मौत

हाइलाइट्स

  • IED की चपेट में आने से महिला की मौत
  • विस्फोट में महिला गंभीर रूप से घायल 
  • इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया
Advertisment

Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घायल महिला का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसने दम तोड़ दिया।

बीजापुर के उसूर (Usur) क्षेत्र के सोढ़ी पारा (Sodhi Para) निवासी सुशीला सोढ़ी (Sushila Sodhi) शनिवार शाम महुआ बीनने के लिए बोत्तामरका पहाड़ी (Bottamarka Hill) गई थी। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आ गई। विस्फोट इतना तेज था कि महिला का बायां पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

Bijapur IED Blast

इलाज के दौरान तोड़ा दम

गंभीर रूप से घायल महिला को भैरमगढ़ (Bhairamgarh) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक, नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए IED प्लांट किया था, लेकिन इसका शिकार एक निर्दोष महिला हो गई। यह विस्फोट बीजापुर जिले के भैरमगढ़ (Bhairamgarh) के उसपरी गांव (Uspari Village) में हुआ, जहां नक्सलियों ने विस्फोटक बम छिपा रखा था।

नक्सली हमलों का खतरनाक ट्रेंड

बीजापुर और सुकमा जैसे इलाकों में नक्सली लगातार IED ब्लास्ट (IED Blast) कर सुरक्षा बलों और आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। हाल के महीनों में कई ग्रामीण भी इन हमलों में घायल हुए हैं। सुरक्षा बलों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया जा रहा है, लेकिन नक्सली वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

नक्सलवाद का खात्मा जरूरी

छत्तीसगढ़ में नक्सल गतिविधियों (Naxal Activities) को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। लेकिन नक्सली ग्रामीणों को निशाना बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार और प्रशासन ने आम नागरिकों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा: प्रदेश को दी 33,700 करोड़ की सौगात, कहा- हर गांव तक विकास पहुंचा रही भाजपा सरकार

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें