Advertisment

बीजापुर में नक्‍सली मुठभेड़: नेंद्रा के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच क्रॉस फायरिंग, दो नक्‍सलियों का एनकाउंटर

Chhattisgarh Bijapur Naxal Encounter मुठभेड़ में दो वर्दीधारी नक्सली ढेर दोनों तरफ से रुक रुककर हो रही फायरिंगCRPF, DRG और बस्तर फाइटर्स के जवान मौजूद  बासागुड़ा

author-image
Sanjeet Kumar
CG Bijapur Naxal Encounter

CG Bijapur Naxal Encounter

CG Bijapur Naxal Encounter: छत्‍तीसगढ़ बस्‍तर में 14 दिसंबर की शाम को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आने वाले हैं। इससे पहले CRPF, DRG और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने कमाल दिखाया है। बीजापुर के नेंद्रा के जंगलों में दो वर्दीधारी नक्‍सलियों को ढेर किया है। इसी के साथ ही नक्‍सलियों के पास से पिस्‍टल, टिफिन बम समेत अन्‍य सामग्री दूसरे इलाकों से जब्‍त की है।

Advertisment

बता दें कि एक दिन पहले 11 दिसंबर को जवानों ने 7 नक्‍सलियों (CG Bijapur Naxal Encounter) को ढेर किया था। आज फिर दो नक्‍सलियों को ढेर किया है। यह पुलिस फोर्स के लिए बड़ी सफलता है। वहीं कल यानी 14 दिसंबर को अमित शाह आने वाले वे सरेंडर करने वाले नक्‍सलियों से बात करेंगे।

नेंद्रा के जंगलों में मुठभेड़ जारी

बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने जानकारी दी कि बासागुड़ा थाने के नेंद्रा के जंगलों में मुठभेड़ (CG Bijapur Naxal Encounter) चल रही है। यह मुठभेड़ पुलिस और नक्सलियों के बीच जारी है। इसमें दो वर्दीधारी नक्‍सली ढेर कर दिए। दोनों ओर से रुक-रुककर हो रही फायरिंग। CRPF, DRG और बस्तर फाइटर्स संयुक्‍त रूप से एक्‍शन ले रही है।

ये खबर भी पढ़ें: स्कूल फिर चले अभियान: बीजापुर में 20 साल बाद स्‍कूल खुले, अब मिला स्‍कॉच अवार्ड; नक्‍सली इलाकों में शिक्षा की रोशनी

Advertisment

मुनगा इलाके में नक्‍सली सामग्री की बरामद

इधर बीजापुर के ही मुनगा जंगल-पहाड़ में पुलिस जवानों ने सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। इस दोरान गंगालूर थाना क्षेत्र के मुनगा इलाके से नक्‍सली (CG Bijapur Naxal Encounter) सामग्री बरामद की है। इसी इलाके में 2 दिन पहले नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जहां एक प्‍लाटून डिप्‍टी कमांडर को भी ढेर किया था। पुलिस ने इलाके से 9 एमएम पिस्टल, 1 टिफिन और कुकर बम बरामद किया है।

ये खबर भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में पुलिस-नक्‍सली मुठभेड़: अबूझमाड़ में बड़ा ऑपरेशन, पुलिस फोर्स ने 7 माओवादियों को किया ढेर

Bijapur Naxal Encounter Bijapur Border Chhattisgarh Police Naxal Encounter
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें