Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में नक्सलियों (Naxal) ने एक बार फिर अपनी कायराना हरकत से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। आवापल्ली थाना (Awapalli Police Station) क्षेत्र के मुर्दोंडा (Murdonda) इलाके में मंगलवार की सुबह रोड ओपनिंग ड्यूटी (Road Opening Duty) से लौट रही सीआरपीएफ (CRPF) की 229वीं बटालियन की टीम पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया। पहले से बिछाए गए IED को जवानों के गुजरते ही ब्लास्ट कर दिया गया और फिर अचानक दोनों ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई।
जवानों ने भी दिया करारा जवाब
हमले के तुरंत बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया और जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। नक्सली घात लगाकर जंगल की ओट से फायरिंग कर रहे थे लेकिन जवानों के जवाबी हमले के बाद वे भागने पर मजबूर हुए। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए हैं जिन्हें तत्काल बीजापुर जिला अस्पताल (Bijapur District Hospital) पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर, इलाके में सर्च ऑपरेशन
घटना की जानकारी मिलते ही बीजापुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और सीआरपीएफ अफसर मौके के लिए रवाना हुए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है। अतिरिक्त बल भी मुर्दोंडा और आसपास के जंगलों में तैनात कर दिए गए हैं। इलाके में ड्रोन से निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
नक्सली वारदातों से गांवों में दहशत
बीजापुर और बस्तर संभाग के अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों (Naxal Affected Areas) में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। आम लोग डरे हुए हैं लेकिन सुरक्षा बलों ने भरोसा दिलाया है कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा और दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
घायल जवानों का इलाज जारी, परिवार से संपर्क में अधिकारी
जिला अस्पताल बीजापुर में घायल जवानों का इलाज जारी है। अधिकारियों ने जवानों के परिवार से भी संपर्क किया है और हर तरह की मदद का भरोसा दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों जवानों को जल्द ही दूसरे बड़े अस्पताल में रेफर किया जा सकता है ताकि बेहतर इलाज मिल सके।
विकास में बाधा डाल रहे नक्सली
नक्सली अक्सर ऐसी वारदातों से विकास कार्यों (Development Works) और सड़क निर्माण को रोकना चाहते हैं। लेकिन सुरक्षा बलों और शासन ने साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर रोड ओपनिंग पार्टी और सड़क निर्माण रोके नहीं जाएंगे।
यह भी पढ़ें: CG NEWS: बारिश के बीच पुलिसकर्मी को नियम-कायदे समझाने लगी लड़की, नशे में डूबकर किया बड़ा कांड, वीडियो