/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/PRD_BansalNews/New-Project-32.webp)
Bijapur Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में मंगलवार को नेशनल पार्क (National Park) के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Naxalites) के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। डीआरजी (DRG), एसटीएफ (STF) और दंतेवाड़ा पुलिस (Dantewada Police) की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। करीब सात घंटे चली गोलीबारी में 27 लाख रुपये के इनामी 6 नक्सलियों को मार गिराया गया। मारे गए नक्सलियों में मोस्ट वांटेड DVCM कन्ना ऊर्फ बुचन्ना और उसकी सहयोगी उर्मिला शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, माओवादियों के टॉप लीडर DKSZCM पापाराव, DVCM कन्ना, उर्मिला और पश्चिम बस्तर डिवीजन के करीब 50-60 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने कांदुलनार-कचलारम और गुज्जाकोंटा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। मुठभेड़ सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम तक चलती रही।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के रेलयात्री ध्यान दें: रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, कुछ के रूट बदले, देखें लिस्ट
मारे गए नक्सलियों की पहचान और इनाम राशि
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/नेशनल-पार्क-मुठभेड़-2-300x169.webp)
बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव (SP Dr. Jitendra Yadav) ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से छह नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। उनके पास से इंसास (INSAS) राइफल, 9एमएम कार्बाइन, .303 राइफल, विस्फोटक सामग्री और माओवादी साहित्य मिला है।
मारे गए नक्सलियों की पहचान
DVCM कन्ना ऊर्फ बुचन्ना: मद्देड़ एरिया कमेटी प्रभारी, 8 लाख का इनामी।
DVCM उर्मिला: पापाराव की पत्नी, सचिव पामेड़ एरिया कमेटी, 8 लाख का इनाम।
ACM जगत तामो ऊर्फ मोटू: मद्देड़ एरिया कमेटी सदस्य, 5 लाख का इनाम।
PM देवे: पामेड़ एरिया कमेटी सदस्य, 2 लाख का इनाम।
PM भगत: मद्देड़ एरिया कमेटी सदस्य, 2 लाख का इनाम।
PM मंगली ओयाम: गंगालूर क्षेत्र की सदस्य, 2 लाख का इनाम।
लगातार अभियान से कमजोर हुआ माओवादी नेटवर्क
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक बीजापुर जिले में हुई विभिन्न मुठभेड़ों में कुल 144 नक्सली मारे जा चुके हैं। इसके अलावा 499 नक्सली गिरफ्तार और 560 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
जनवरी 2024 से अब तक चले माओवादी विरोधी अभियानों में कुल 202 नक्सली मारे गए हैं, 1002 गिरफ्तार और 749 ने समाज की मुख्यधारा में वापसी की है।
इस बड़ी सफलता से माओवादी संगठन के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा के जंगलों में अब पुलिस की सर्चिंग और तेज की जाएगी ताकि बचे हुए नक्सलियों का सफाया किया जा सके।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें