Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में नक्सलियों (Maoists) की कायराना हरकत एक बार फिर सामने आई है। इस बार माओवादियों ने मासूम ग्रामीणों को निशाना बनाया है। उन्होंने जंगल के रास्ते में प्रेशर IED (Pressure IED) बिछाया था, जो अचानक फट गया और इसकी चपेट में आकर तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।
पारिवारिक कार्य से जा रहे थे ग्रामीण
यह घटना शुक्रवार सुबह लगभग 8:30 से 9:00 बजे के बीच की बताई जा रही है। दम्पाया (Dampaaya) थाना क्षेत्र के एर्रागुफा पारा (Erragufa Para) के ग्रामीण किसी पारिवारिक कार्य से बंदेपारा (Bandepara) जा रहे थे। इस दौरान माओवादियों द्वारा पहले से बिछाए गए प्रेशर IED में विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज़ था कि तीन ग्रामीणों को गंभीर चोटें आईं, खासकर उनके चेहरे और पैरों में गंभीर जख्म हुए हैं।
ये तीन ग्रामीण हुए घायल
-
गोटे जोगा पिता समैया मुरिया, उम्र 45 वर्ष – निवासी एर्रागुफा पारा, थाना मद्देड़
-
विवेक ढोड़ी पिता नागैया मुरिया, उम्र 17 वर्ष – निवासी एर्रागुफा पारा
-
बड्डे सुनील पिता मिब्बा मुरिया, उम्र 20 वर्ष – निवासी एर्रागुफा पारा
माओवादियों की रणनीति में मासूमों को बनाया निशाना
नक्सली अपने कायराना हथकंडों से आम नागरिकों में डर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से बिछाए गए IED आम नागरिकों को भी गंभीर रूप से प्रभावित कर रहे हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ, जहां निर्दोष ग्रामीण शिकार बन गए।
घटना की सूचना मिलते ही बीजापुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। क्षेत्र में सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही घटनास्थल से आसपास के इलाके में माओवादियों की गतिविधियों की जानकारी एकत्र की जा रही है।