Advertisment

बीजापुर-कांकेर मुठभेड़ में 30 माओवादी ढेर: 20 नक्सलियों की हुई पहचान, भारी मात्रा में हथियार और सामग्री बरामद

Bijapur-Kanker Naxalite Encounter: बीजापुर-कांकेर मुठभेड़ में 30 माओवादी ढेर, 20 नक्सलियों की हुई पहचान, भारी मात्रा में हथियार और सामग्री बरामद

author-image
Harsh Verma
CG Bijapur Naxal Encounter

CG Bijapur Naxal Encounter

हाइलाइट्स

  • मुठभेड़ में मारे गए 30 माओवादियों में 20 की पहचान
  • बीजापुर के 18, कांकेर के 2 मृत नक्सलियों की हुई पहचान
  • साल 2025 में अब तक 97 माओवादी मारे गए
Advertisment

Bijapur-Kanker Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के थाना गंगालूर क्षेत्र में पुलिस और माओवादियों के बीच बड़ा मुठभेड़ हुआ। 20 मार्च 2025 को हुई इस कार्रवाई में 30 माओवादी, जिनमें 14 महिलाएं भी शामिल थीं, ढेर हो गए।

बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पश्चिम बस्तर डिवीजन और दरभा डिवीजन के माओवादियों के सक्रिय होने की सूचना पर सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की। इसमें DRG, बस्तर फाइटर्स, STF, CRPF और CoBRA की टीमों ने सर्च अभियान चलाया।

भारी मात्रा में हथियार और सामग्री बरामद

मुठभेड़ सुबह 7 बजे शुरू हुई और दिनभर रुक-रुककर चलती रही। इसमें सुरक्षा बलों ने माओवादियों को भारी नुकसान पहुंचाया।मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में हथियार और सामग्री बरामद हुई, जिसमें शामिल हैं

Advertisment

इस मुठभेड़ में बीजापुर DRG के आरक्षक राजूराम ओयाम वीरगति को प्राप्त हुए। उनकी शहादत पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मारे गए माओवादियों की पहचान

छत्तीसगढ़ के बीजापुर, कांकेर में 30 माओवादी ढेर, एक जवान शहीद, मुठभेड़ अब  भी जारी

मारे गए 30 माओवादियों में बीजापुर के 18 और कांकेर के 2 नक्सलियों की पहचान हो चुकी है। कांकेर जिले के कुरूषनार जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच दूसरी मुठभेड़ हुई थी। इसमें DRG और BSF की संयुक्त टीम ने 4 माओवादियों को मार गिराया था।

पुलिस की रणनीति

बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने बताया कि सुरक्षा बल DRG, STF, बस्तर फाइटर्स, CRPF, CoBRA, BSF और अन्य एजेंसियों के साथ माओवादियों का उन्मूलन करने के लिए समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिकता है। साल 2025 में अब तक 97 माओवादी मारे गए हैं। इनमें से 82 माओवादी बीजापुर में और 5 कांकेर में मारे गए।

Advertisment
बीजापुर में मारे गये 18 माओवादियों की हुई शिनाख्त

सीतो कड़ती

  • निवासी: मुंडेर, थाना मिरतुर
  • पदनाम: डीव्हीसीएम, पश्चिम बस्तर डिवीजन
  • इनाम: ₹8 लाख

सुकई हपका

  • निवासी: काकेकोरमा, थाना बीजापुर
  • पदनाम: एसीएम
  • इनाम: ₹5 लाख

सुक्की पूनेम

  • निवासी: पुसनार, थाना गंगालूर
  • पदनाम: एसीएम, पश्चिम बस्तर डिवीजन
  • इनाम: ₹5 लाख

कांती लेकाम

  • निवासी: पेददापाल
  • पदनाम: एसीएम, पश्चिम बस्तर डिवीजन
  • इनाम: ₹5 लाख

मधु कुंजाम

  • निवासी: रामपुर, थाना गंगालूर
  • पदनाम: एसीएम, पश्चिम बस्तर डिवीजन
  • इनाम: ₹5 लाख
Advertisment

सुखराम ओयाम

  • निवासी: मिरतुर, थाना मिरतुर
  • पदनाम: एसीएम, पश्चिम बस्तर डिवीजन
  • इनाम: ₹5 लाख

कोसी पूनेम

  • निवासी: कोकरा, थाना बीजापुर
  • पदनाम: पीपीसीएम, प्लाटून नंबर-13
  • इनाम: ₹5 लाख

वागा

  • निवासी: बेचापाल, थाना मिरतुर
  • पदनाम: पीपीसीएम, प्लाटून नंबर-13
  • इनाम: ₹5 लाख

बुधरू पूनेम

  • निवासी: मुनगा, थाना गंगालूर
  • पदनाम: पीपीसीएम, प्लाटून नंबर-13
  • इनाम: ₹5 लाख

आयते हेमला

  • निवासी: कोकरा, थाना बीजापुर
  • पदनाम: PLGA प्लाटून सदस्य, प्लाटून नंबर-13
  • इनाम: ₹5 लाख

लच्छी पूनेम

  • निवासी: डोडीतुमनार, थाना गंगालूर
  • पदनाम: PLGA प्लाटून सदस्य, प्लाटून नंबर-13
  • इनाम: ₹5 लाख

जुगनी

  • निवासी: भैरमगढ़
  • पदनाम: PLGA प्लाटून सदस्य, प्लाटून नंबर-13
  • इनाम: ₹5 लाख

सरिता

  • निवासी: बेलमनेन्द्रा, थाना आवापल्ली
  • पदनाम: PLGA प्लाटून सदस्य, प्लाटून नंबर-13
  • इनाम: ₹5 लाख

नंदा

  • निवासी: मुतवेंडी, थाना गंगालूर
  • पदनाम: PLGA प्लाटून सदस्य, प्लाटून नंबर-13
  • इनाम: ₹5 लाख

जितेंद्र

  • निवासी: फरसेगढ़ क्षेत्र
  • पदनाम: PLGA प्लाटून सदस्य, प्लाटून नंबर-13
  • इनाम: ₹5 लाख

मोटू पोड़ियामी

  • निवासी: हकवा, थाना मिरतुर
  • पदनाम: PLGA प्लाटून सदस्य, प्लाटून नंबर-13
  • इनाम: ₹5 लाख

लखमा ओयाम

  • निवासी: पीड़िया, थाना गंगालूर
  • पदनाम: PLGA प्लाटून सदस्य, प्लाटून नंबर-13
  • इनाम: ₹5 लाख

मंगू ओयाम

  • निवासी: पीड़िया, थाना गंगालूर
  • पदनाम: PLGA प्लाटून सदस्य, प्लाटून नंबर-13
  • इनाम: ₹5 लाख
कांकेर में मारे गये 2 नक्सलियों की पहचान

लोकेश हेमला

  • पदनाम: कंपनी नंबर-05 का सदस्य
  • इनाम: ₹8 लाख
  • दर्ज अपराध: हत्या और अन्य गंभीर 6 मामले

जगत उर्फ गगन

  • पदनाम: प्लाटून नंबर-17 / किसकोड़ो एलओएस सदस्य
  • इनाम: ₹2 लाख

अन्य विवरण

  • 1 अज्ञात पुरुष और 1 अज्ञात महिला माओवादी की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ FIR दर्ज: कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लिया, जानें क्या है पूरा मामला?

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें