Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में IED ब्‍लास्‍ट: नक्‍सलियों ने किया था प्‍लांट, विस्‍फोट की चपेट में आए दो जवान घायल; रायपुर में भर्ती

Chhattisgarh Bijapur Naxalites IED Blast Update; छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नक्‍सलियों ने फिर से नापाक हरकत की है। नक्‍सलियों ने आईईडी प्‍लांट किया था।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Bijapur IED Blast

CG Bijapur IED Blast

CG Bijapur IED Blast: छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नक्‍सलियों ने फिर से नापाक हरकत की है। नक्‍सलियों के आईईडी प्‍लांट किया था। जहां से गुजरते समय दो जवान आईईडी (CG Bijapur IED Blast) की चपेट में आ गए। प्‍लांट आईईडी ब्‍लास्‍ट में दो जवान घायल हो गए, जिन्‍हें तत्‍काल प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया। जहां दोनों का इलाज जारी है।

Advertisment

जानकारी मिली है कि बीजापुर (Bijapur CRPF) कैंप पुतकेल से सीआरपीएफ 229 और कोबरा की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी। एरिया डॉमिनेशन के दौरान कोबरा 206 बटालियन के 2 जवान नक्‍सलियों के द्वारा प्‍लांट किए गए प्रेशर IED के ब्लास्ट की चपेट में आ गए। इससे दोनों जवान गंभीर घायल हो गए।

ये खबर भी पढ़ें: रायपुर पुलिस का इंस्‍टाग्राम हैक: ID से ऑनलाइन गैंबलिंग का विज्ञापन, फीड में चल रहा क्रिप्‍टोकरंसी का प्रमोशन

दोनों जवानों को आई गंभीर चोटें

आईईडी ब्‍लास्‍ट में घायल जवानों को रायपुर (CG Bijapur IED Blast) रेफर किया गया है। घायल जवान मिर्दुल बर्मन और मोहम्मद आशिक हैं। जवान मिर्दुल को बाएं पैर में गहरी चोट है। जबकि मोहम्मद आशिक के चेहरे पर चोट आई है। रायपुर से खबर मिल रही है कि दोनों जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: आज सुकमा बंद: कुकानार में आक्रोशित कांग्रेसियों ने फूंका ED का पुतला, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प

bastar news CG Narayanpur IED Blast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें