Advertisment

बीजापुर हॉस्‍टल में चावल की हेराफेरी: तरलागुडा बालक छात्रावास अधीक्षक ने बेचा छात्रों के हिस्‍से का अनाज, वीडियो वायरल

Chhattisgarh Bijapur Hostel Superintendent Viral Video Controversy; छत्‍तीसगढ़ बीजापुर के हॉस्‍टल अधीक्षक का चावल के हेराफेरी करने का वीडियो वायरल हो रहा है।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Hostel Viral Video

CG Hostel Viral Video

CG Hostel Viral Video: छत्‍तीसगढ़ में चावल की हेराफेरी के मामले आते रहे हैं। वेयरहाउसों और राशन दुकानों से चावल की हेराफेरी की जाती रही है। अब एक चौकाने वाला मामला बीजापुर जिले से आया है। जहां के तरलागुडा रेसिडेंशियल बालक छात्रावास अधीक्षक ने छात्रों के लिए रखे चावल में हेराफेरी कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1862053221646168175

बता दें कि छात्रावास (CG Hostel Viral Video) में छात्रों के भोजन के लिए चावल का स्‍टॉक रखा हुआ था। यह स्‍टॉक सरकारी की ओर से छात्रों की संख्‍या के मान से भेजा जाता है। अब इस चावल पर छात्रावास अधीक्षक की नजर पड़ गई। छात्रों के हिस्‍से का चावल हॉस्‍टल अधीक्षक ने महाराष्‍ट्र में बेच दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सेक्सटॉर्शन का मामला: युवक को ब्लैकमेल कर ठगे 21 लाख, वीडियो वायरल करने की दी धमकी

आधी रात में चावल की सप्‍लाई करते वीडियो

Chhattisgarh Hostel Viral Video

तरलागुडा रेसिडेंशियल बालक छात्रावास (CG Hostel Viral Video) में रखे चावल की हेराफेरी करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी मिल रही है कि इस वीडियो में एक व्‍यक्ति कट्टी ले जाते हुए दिख रहा है। उस कट्टी में चावल भरा हुआ था। वह कट्टी को अपने कंधे पर लादकर ले जाते हुए दिख रहा है। हॉस्‍टल से चावल पार करने के बाद इसे महाराष्‍ट्र में बेच दिया गया। आरोप है कि छात्रों के हिस्‍से के चावल की हेराफेरी हॉस्‍टल अधीक्षक के द्वारा की गई है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर में टीचर का क्लास में सोते हुए वीडियो वायरल: स्कूल की प्रधान पाठक को आए धमकी भरे कॉल, जानें क्या है पूरा मामला

Chhattisgarh Bijapur Hostel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें