CG Hostel Viral Video: छत्तीसगढ़ में चावल की हेराफेरी के मामले आते रहे हैं। वेयरहाउसों और राशन दुकानों से चावल की हेराफेरी की जाती रही है। अब एक चौकाने वाला मामला बीजापुर जिले से आया है। जहां के तरलागुडा रेसिडेंशियल बालक छात्रावास अधीक्षक ने छात्रों के लिए रखे चावल में हेराफेरी कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।
बीजापुर: हॉस्टल में चावल की हेराफेरी, अधीक्षक का हेराफेरी करते वीडियो वायरल#chhattisgarh #CGNews #hotel #rice #bijapur pic.twitter.com/CqoAWan2mw
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 28, 2024
बता दें कि छात्रावास (CG Hostel Viral Video) में छात्रों के भोजन के लिए चावल का स्टॉक रखा हुआ था। यह स्टॉक सरकारी की ओर से छात्रों की संख्या के मान से भेजा जाता है। अब इस चावल पर छात्रावास अधीक्षक की नजर पड़ गई। छात्रों के हिस्से का चावल हॉस्टल अधीक्षक ने महाराष्ट्र में बेच दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सेक्सटॉर्शन का मामला: युवक को ब्लैकमेल कर ठगे 21 लाख, वीडियो वायरल करने की दी धमकी
आधी रात में चावल की सप्लाई करते वीडियो
तरलागुडा रेसिडेंशियल बालक छात्रावास (CG Hostel Viral Video) में रखे चावल की हेराफेरी करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी मिल रही है कि इस वीडियो में एक व्यक्ति कट्टी ले जाते हुए दिख रहा है। उस कट्टी में चावल भरा हुआ था। वह कट्टी को अपने कंधे पर लादकर ले जाते हुए दिख रहा है। हॉस्टल से चावल पार करने के बाद इसे महाराष्ट्र में बेच दिया गया। आरोप है कि छात्रों के हिस्से के चावल की हेराफेरी हॉस्टल अधीक्षक के द्वारा की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: बिलासपुर में टीचर का क्लास में सोते हुए वीडियो वायरल: स्कूल की प्रधान पाठक को आए धमकी भरे कॉल, जानें क्या है पूरा मामला