Advertisment

बीजापुर में गिट्टी का कारोबार: भद्रकाली में तीन साल से अवैध भंडारण कर की जा रही गिट्टी की सप्‍लाई, खनिज विभाग सुस्‍त

Chhattisgarh Bijapur Gravel Illegal Mining Storage And Supply Case; जिले में अवैध रेत उत्खनन व परिवहन को लेकर जहाँ बवाल मचा हुआ है। जहाँ पर बीजेपी और कांग्रेस के नेता भी रेत माफियाओ पर कार्यवाही की मांग रहे है

author-image
Sanjeet Kumar
CG Gravel Mining। Bhadrakali Mining Department

CG Gravel Mining

रिपोर्ट: लोकेश झाड़ी, बीजापुर

CG Gravel Mining: छत्‍तीसगढ़ बीजापुर जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को लेकर बवाल मचा हुआ है। इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेता भी रेत माफियाओं पर कार्यवाही की मांग रहे हैं। वहीं अब रेत के बाद अवैध गिट्टी का भंडारण और परिवहन का मामला सामने आया है।

Advertisment

भोपालपटनम (CG Gravel Mining) तहसील के राष्ट्रीय राजमार्ग 163 में पुलिस भद्रकाली थाना के सामने खनिज विभाग की नाक के नीचे 3 साल से जगदलपुर की बीएमएस कंपनी खनिज विभाग की बिना इजाजत के अवैध गिट्टी का भंडारण और परिवहन  कर रही है। जब बंसल न्यूज की टीम कार्यस्थल पर पहुंची तो वहां पर जेसीबी मशीन व बड़ी-बड़ी गाड़ियों में अवैध गिट्टी का परिवहन किया जा रहा था। जब इसकी जानकारी खनिज विभाग के अधिकारियों को दी गई तो उनके भी कान खड़े हो गए।

खानापूर्ति के लिए एक गाड़ी पर कार्रवाई

Chhattisgarh Gravel Mining

अवैध गिट्टी परिवहन (CG Gravel Mining) में एक गाड़ी पर खनिज विभाग ने कार्यवाही की है। मीडिया में जानकारी आने के बाद खनिज विभाग के खनिज निरीक्षक सुब्रतो साना ने खानापूर्ति के लिए महज एक गाड़ी पर कार्यवाही की है। अवैध परिवहन करने वाली गाड़ी को जब्‍त करते हुए 37 हजार की चालानी कार्यवाही की है।

थाना के ठीक सामने अवैध गिट्टी का भंडारण

सोचने वाली बात यह है कि बीएमएस प्रोजेक्ट (CG Gravel Mining) जो कि जगदलपुर की कंपनी है। जो भद्रकाली थाना के ठीक सामने 3 सालों से अवैध गिट्टी का भंडारण और परिवहन कर रही थी। आखिर इतने बड़े काम पर खनिज विभाग की नजर क्यों नहीं पड़ी। इसी के आसपास जिले की बड़ी रेत खदाने हैं और निजी रेत ठेकेदारों का भंडारण भी है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में लिथियम की खदान: कटघोरा की लिथियम से देश में आएगी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल क्रांति! 250 हेक्‍टेयर में है भंडार

प्रशासन को करोड़ों के राजस्‍व का नुकसान

Bhadrakali police station

आए दिन खनिज विभाग (CG Gravel Mining) के अधिकारी कर्मचारी इस क्षेत्र में खनिज के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए दौरा करते हैं। इससे ये प्रतीत होता है कि जिन जिम्मेदारों के ऊपर में खनिज का अवैध परिवहन रोकने की जिम्मेदारी है वो बस कार्यवाही का दिखावा कर रहे हैं। जिससे की  शासन - प्रशासन को लाखों करोड़ों का राजस्व का नुकसान हो रहा है।

कार्रवाई होगी

इस मामले में जब जिम्मेदारों से अवैध गिट्टी भंडारण (CG Gravel Mining) व परिवहन के बारे में जानकारी चाही गई तो उन्‍होंने गोलमोल जवाब दिया। इसकी जानकारी उनके पास नहीं होने की बात कहते हुए उन्होंने कार्रवाई की बात कही है।

Advertisment

'काम वैध, सभी नियमों का पालन'

इस संबध में जब बी एम एस प्रोजेक्ट से सम्बंधित मनीष सोमानी से बात की गई तो उन्होंने अपने काम को वैध बताया और खनिज विभाग के सभी नियमों का पालन करने की बात कही।

ये खबर भी पढ़ें: Bilaspur CG News: शिवनाथ नदी पर चैन माउंटेन उतारकर किया जा रहा रेत का अवैध उत्‍खनन, खनिज विभाग का एक्‍शन

illegal gravel storage gravel transportation Bijapur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें