Advertisment

अंधेरे में डूबा हुआ था छत्तीसगढ़ का ये गांव: पहली बार जलता बल्ब देख, देखते ही रह गए ग्रामीण, बताया ऐतिहासिक पल

CG Chilkapalli Village: नए उजाले का स्वागत, छत्तीसगढ़ के इस गांव में पहली बार पहुंची लाइट, गांव वालों ने इसे ऐतिहासिक पल बताया

author-image
Harsh Verma
CG Chilkapalli Village

CG Chilkapalli Village: सोचिए कि एक ऐसा देश जो लगातार विकास की दिशा में अग्रसर हो, वहां एक ऐसा गांव भी है, जहां आज भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव था।

Advertisment

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले का चिल्कापली गांव इसका उदाहरण है, जो 75 वर्षों तक अंधेरे में डूबा रहा। यह गांव, जो कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र था, अब अपनी 76वीं गणतंत्र दिवस पर एक अहम बदलाव देख रहा है। इस दिन, चिल्कापली गांव को बिजली मिल गई, जो उनके लिए एक ऐतिहासिक पल है।

https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/wCIhLo9m-website-reeL_4.mp4

नियद नेल्लानार योजना के तहत पहुंची बिजली 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की नियद नेल्लानार योजना के तहत इस गांव में पहली बार बिजली पहुंची है। इस उपलब्धि के बाद अब गांववासियों के चेहरे पर खुशी की लहर है।

Advertisment

Bijapur district development: चिल्कापली गांव में आजादी के बाद पहली बार पहुंची बिजली, ग्रामीणों में उत्साह का माहौल - Khabarnavis

अब वे बेहतर तरीके से जीवन जीने के लिए कई अवसरों का सामना कर पा रहे हैं। बिजली मिलने से न सिर्फ उन्हें सुरक्षा का अहसास हो रहा है, बल्कि वे टीवी देख सकते हैं, खाना बनाने में आसानी महसूस कर सकते हैं और बच्चों को पढ़ाना भी अब सरल हो गया है।

कार्य पूरा करने में 3-4 महीने का लगा समय 

यह कार्य पूरा करने में लगभग 3-4 महीने का समय लगा, लेकिन इसके बाद चिल्कापली के लोग अब अपने जीवन में एक नए उजाले का स्वागत कर रहे हैं। यह घटना इस बात का प्रतीक है कि विकास का वास्तविक अर्थ हर गांव तक पहुंचने वाली बुनियादी सुविधाओं से जुड़ा है।

बिजली के आने से भयमुक्त हुए ग्रामीण

चिल्कापली गांव के ग्रामीणों ने बताया कि कई पीढ़ियों से उन्हें बिजली की रोशनी का अनुभव नहीं हुआ था।

Advertisment

अंधेरे में रहने के आदी हो चुके इन लोगों के लिए बिजली का आना किसी नई सुबह जैसा है। पहले रात के समय जंगली जानवरों, सांपों और बिच्छुओं से खतरा हमेशा बना रहता था, लेकिन अब बिजली के आने से वे भयमुक्त हो गए हैं।

बीजापुर के चिल्कापली गांव में पहली बार पहुंची बिजली, खुशी से झूमे लोग - chilkapalli village bijapur naxal prone area received electricity first time-mobile

गांव में पानी, सड़कें और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था भी नहीं

चिल्कापली गांव अब तक माओवादी प्रभावित क्षेत्र के रूप में जाना जाता था और यहां बुनियादी सुविधाओं की कमी थी।

गांव में पानी, सड़कें और स्वास्थ्य सेवाओं की भी कोई अच्छी व्यवस्था नहीं थी। लेकिन अब बिजली की सुविधा मिलने से ग्रामीणों को एक नई आशा का अहसास हुआ है। इसके साथ ही उन्हें यह विश्वास हो गया है कि उनका भविष्य बेहतर हो सकता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉरपोरेशन में हुई गड़बड़ी का मामला: ईओडब्ल्यू-एसीबी ने रायपुर, दुर्ग और अन्य जिलों में की छापेमारी

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: कांग्रेस ने दुर्ग जिले के पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी की, देखें किसे मिला टिकट?

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें