/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CCtoa6Cq-CG-News-10.webp)
Bijapur BJP Leader Murder: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में नक्सलियों (Naxalites) ने एक बार फिर अपनी कायराना हरकत से पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। थाना इलमिडी (Ilmidi Police Station) क्षेत्र के ग्राम मुंजाल कांकेर (Munjal Kanker) में सोमवार देर रात भाजपा (BJP) कार्यकर्ता पूनम सत्यम (Poonam Satyam) की नक्सलियों ने गला घोंटकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 12 बजे 4 से 5 नक्सली सादे कपड़ों में पूनम सत्यम के घर पहुंचे। उन्होंने पहले बातचीत का बहाना किया, फिर रस्सी से गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। घटना स्थल से बरामद एक पर्चे (Pamphlet) में भाकपा (माओवादी) की माड़ेड़ एरिया कमेटी (CPI Maoist Madded Area Committee) ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है।
यह भी पढ़ें: CG High Court: ‘आपसी सहमति से संबंध दुष्कर्म नहीं’, CAF जवान को हाईकोर्ट से राहत, ट्रायल कोर्ट का फैसला निरस्त
[caption id="" align="alignnone" width="350"]
शव के पास से पर्चा बरामद[/caption]
लंबे समय से नक्सलियों के निशाने पर थे पूनम सत्यम
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पूनम सत्यम भाजपा संगठन से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ता थे और गांव में पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। उनकी लोकप्रियता और संगठनात्मक सक्रियता के चलते वे नक्सलियों के टारगेट (Target) पर थे। कई बार उन्हें चेतावनी भी दी गई थी कि वे “सरकारी और राजनीतिक गतिविधियों” से दूर रहें, लेकिन पूनम ने हार नहीं मानी और ग्रामीणों के बीच पार्टी का काम जारी रखा।
घटना की जानकारी मिलते ही बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव (SP Dr. Jitendra Yadav) ने पुलिस बल को मौके पर भेजा। घटनास्थल से कुछ दूर नक्सलियों की हलचल के संकेत मिले हैं। पुलिस ने इलाके में कंबिंग ऑपरेशन (Combing Operation) शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: दीपावली से पहले रायगढ़ में फिर बिजली गुल: आज 28 इलाकों में 4 घंटे बंद रहेगी सप्लाई, मेंटनेंस के चलते कटौती
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें