Advertisment

बीजापुर में 2 पूर्व सरपंच की हत्‍या: नक्‍सलियों ने BJP नेताओं को अगवा कर उतारा मौत के घाट, पार्टी छोड़ने दी थी धमकी

Chhattisgarh Bijapur BJP Sarpanch Murder Case; भैरमगढ़ ब्लाक के बिरयाभूमि के पूर्व सरपंच सूकलू फरसा को नक्सलियों ने दो दिन पहले किया था अगवा। फरसा की नाबालिग बेटी यामिनी फरसा ने सोशल मीडिया पर पिता को रिहा करने की लगाई थी

author-image
Sanjeet Kumar
Bijapur BJP Sarpanch Murder। Naxalite attack

Bijapur BJP Sarpanch Murder

रिपोर्ट: लोकेश झाड़ी, बीजापुर

Bijapur BJP Sarpanch Murder: छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित जिला बीजापुर से इस वक्‍त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दो बीजेपी नेताओं की नक्‍सलियों ने बेरहमी से हत्‍या कर दी। इतना ही नहीं उसकी बॉडी पर एक पर्चा भी चिपकाकर छोड़ गए हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Advertisment

बता दें कि नक्‍सल प्रभावित जिला बीजापुर (Bijapur BJP Sarpanch Murder) के भैरमगढ़ ब्‍लॉक में पिछले दिनों ही पुलिस जवानों ने नक्‍सली ऑपरेशन चलाया था। इससे बौखलाए नक्‍सलियों ने भैरमगढ़ ब्‍लॉक के ग्राम पंचायत कड़ेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम और बिरयाभूमि के पूर्व सरपंच सुकलू फरसा के अपहरण के बाद हत्या कर दी।

गांव बिरयाभूमि के पूर्व सरपंच सूकलू फरसा को दो दिन पहले अगवा कर लिया और उसकी हत्‍या कर दी। इसी तरह दूसरे पूर्व सरपंच को भी अगवा किया गया था। यह घटना भैरमगढ़ थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पूर्व सरपंच सुखराम का मुर्गा बाजार से अपहरण

Naxali Letter

कड़ेर के पूर्व सरपंच सुखराम (Bijapur BJP Sarpanch Murder) का अपहरण बीते दिनों मुर्गा बाजार से किया गया था। बिरयाभूमि के पूर्व सरपंच सूकलू फरसा का भतीजी के अंतिम संस्कार से लौटते वक्त 3 दिसम्बर को आदवाड़ा के नजदीक से पत्नी के सामने से अपहरण कर लिया गया था। सूकलु फरसा की बेटी यामिनी फरसा ने सोशल मीडिया के माध्यम से कल ही अपहरणकर्ताओं से रिहाई की गुहार लगाई थी।

Advertisment

दोनों के शव गांव के करीब मिले

सुखराम के शव को कड़ेर के नजदीक और सूकलू (Bijapur BJP Sarpanch Murder) के शव को भूरियाभूमि-आदवाड़ा मार्ग पर फेंका। घटनास्थल पर पर्चा फेंक नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। इस मामले की पुष्टि एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने की है। यह पूरा मामला नैमेड और भैरमगढ़ थानाक्षेत्र का है।

बीजेपी संगठन छोड़ने दी थी चेतावनी

Police Station Bhairamgarh

भैरमगढ़ ब्‍लॉक के गांव बिरयाभूमि (Bijapur BJP Sarpanch Murder) के पूर्व सरपंच सूकलू फरसा को नक्सलियों ने तीन बार बीजेपी संगठन छोड़ने की चेतावनी दी थी। संगठन नहीं छोड़ने पर नक्सलियों ने सूकलू की हत्या कर दी। बता दें कि सुकलु फरसा की पत्नी वर्तमान में भैरमगढ़ जनपद सदस्य हैं।

ये खबर भी पढ़ें: ‘पुष्पा 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग: अल्लू अर्जुन की एक झलक लिए बेकाबू हुए फैंस, मची भगदड़, 1 महिला की मौत

Advertisment

नक्‍सलियों ने लिखा ये पर्चा

बीजापुर जिला भैरमगढ़ ब्लाक (Bijapur BJP Sarpanch Murder) जंगला थाना, ग्रास आदवाड़ा परसा सुकलू (भाजपा कार्यकर्ता) को दो-तीन बार परसा सुकलू को पार्टी छोड़ने की चेतावानी दिया था। फिर भी इनको समझ में नहीं आया चौथा बार में पीएलजीए द्वार परसा सुकलू को मौत का सजा दिया गया है। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी भैरमगढ़ एरिया कमेटी दिनौक-4-12-2024

भाजपा कार्यकर्ताओं को हमारा अपील है कि भाजपा का संग छोड़े नहीं तो मौत का सजा जरूर मिलेगा ये है हमारी पार्टी की ओर से चेतावानी।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी)

भैरमगढ़ एरिया कमेटी दिनांक-4-12-2024

ये खबर भी पढ़ें: CG नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी: 15 दिसंबर के बाद कभी भी लग सकती है आचार संहिता, 50% आबादी के हिसाब से OBC को आरक्षण

Advertisment
chhattisgarh news bijapur news BJP Sarpanch Murder
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें