Advertisment

CG Commissioner Rape: बीजापुर सहायक आयुक्‍त ने शादी का झांसा देकर महिला से किया दुष्‍कर्म; अबॉर्शन कराया, अब क्रॉस FIR!

CG Commissioner Rape: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आदिवासी विकास विभाग बीजापुर के सहायक आयुक्त आनंद सिंह पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने गीदम थाना में शिकायत दर्ज कराई है

author-image
Sanjeet Kumar
CG Commissioner Rape

CG Commissioner Rape

CG Commissioner Rape: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आदिवासी विकास विभाग बीजापुर के सहायक आयुक्त आनंद सिंह पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने गीदम थाना में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, आरोपी अधिकारी ने महिला पर ब्लैकमेलिंग (CG Commissioner Rape) और एक करोड़ रुपए की मांग का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप की जांच कर रही है।

Advertisment

पीड़ित महिला का आरोप है कि सहायक आयुक्त ने 2018 से शादी का वादा कर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान दवाइयां खिलाकर तीन बार अबॉर्शन (गर्भपात) भी कराया गया। जब महिला ने शादी के लिए दबाव डाला, तो आनंद सिंह ने उसका मोबाइल नंबर ब्लैकलिस्ट कर दिया।

थाने के चक्कर काटने के बाद दर्ज हुई शिकायत

महिला का कहना है कि वह 16 मई से लगातार गीदम थाना (CG Commissioner Rape) के चक्कर काट रही थी, लेकिन पुलिस ने मामला 26 मई को दर्ज किया – वह भी दैहिक शोषण की धारा में नहीं। महिला ने आरोप लगाया है कि पुलिस अधिकारी भी आरोपी का संरक्षण कर रहे हैं और न्याय दिलाने की जगह अनदेखी कर रहे हैं।

डिजिटल साक्ष्य और कॉल रिकॉर्डिंग पेश की

पीड़िता ने मीडिया को कॉल रिकॉर्डिंग और डिजिटल साक्ष्य उपलब्ध कराए हैं। एक ऑडियो क्लिप में किसी व्यक्ति द्वारा महिला की बेहरमी से पिटाई की आवाजें सुनी जा सकती हैं। महिला का दावा है कि पिटाई करने वाला व्यक्ति सहायक आयुक्त आनंद सिंह है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: CG Korba Court Decision: पिता शादी नहीं करा रहे थे तो बेटे ने कर दी हत्‍या, अब कोर्ट ने दी उम्रकैद की सजा

आरोपी ने भी थाने में दिया आवेदन

आनंद सिंह ने पुलिस को छह पेज का लिखित आवेदन सौंपा है, जिसमें महिला पर ब्लैकमेलिंग और एक करोड़ की डिमांड करने का आरोप लगाया गया है। आवेदन में उन्होंने यह स्वीकार भी किया कि उनके महिला से यौन संबंध थे, लेकिन इसे आपसी सहमति का बताया।

धमकी और दबाव का आरोप भी

महिला का आरोप है कि थाना में शिकायत के बाद आनंद सिंह के पक्ष से कर्मचारी आकर उसे धमका रहे हैं। यहां तक कि स्वयं आनंद सिंह ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता का कहना है कि अगर शादी का वादा किया गया था तो उसे निभाया जाए।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Miss World 2025: मिस वर्ल्ड 2025 की विजेता पहनेंगी 3 करोड़ का ताज, भारत की नंदिनी गुप्ता टॉप-40 में शामिल

हमारे पेज को फॉलो करें...

हमारे 'X' पेज से जुड़ें 👇

https://x.com/BansalNews_

हमारे Facebook पेज से जुड़ें 👇

हमारे Instagram पेज से जुड़ें 👇

https://www.instagram.com/bansalnewsmpcg?igsh=MWl2NW40bHdvYXlhOA==

हमारे Youtube Channel से जुड़ें 👇

हमारे WhatsApp Channel पेज से जुड़ें 👇

https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r

cg Dantewada Bijapur Assistant Commissioner rape woman allegation woman thrice abortion
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें