Advertisment

CG Big News : नक्सली और 13 लाख की लूट के आरोपी गिरफ्तार

author-image
Bansal News
CG Big News : नक्सली और 13 लाख की लूट के आरोपी गिरफ्तार

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से नक्सली दंपती को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर थाना क्षेत्र के टेकमेटला पहाड़ी के पास से सुरक्षा बलों ने नुपो हुंगी (27) और उसके पति नुपो गंगा (31) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आज उसूर थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब सीतापुर से उसूर की ओर जा रहा था तब सुरक्षा बलों को देखकर दो नक्सली छिपने का प्रयास करने लगे। जिन्हें सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों पर 15 सितं​बर, 2019 को सीतापुर और उसूर गांव के मध्य एक निजी यात्री बस में आगजनी की घटना में शामिल होने का आरोप है।भाषा सं संजीव अर्पणाअर्पणा

Advertisment

इधर 13 लाख की लूट के आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुई 13 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इन आरोपियों ने आरोपियों ने चाकू की नोक पर लूट की थी। इन आरोपियों ने बिजली विभाग के ATP ऑपरेटर को निशाना बनाकर 13 लाख 31 हजार रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 1 आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। सोमवार की शाम को आरोपियों ने दयालबंद स्थित विधुत विभाग के ATP कार्यालय में लूट की थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर इन आरोपियों का पकड़ लिया है।

Chhattisgarh Crime News crime news CG Crime News crime raipur crime news raipur crime raipur crime news cg raipur crime news latest update raipur crime news news update raipur crime news today raipur news crime bilaspur crime news dhamtari crime news cg UP Crime News jashpur crime news balod crime balod crime news balod crime news cg bhatapara crime news crime news bd dhamtari news crime dongargarh crime news pathalgaon crime news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें