RAIPUR: छत्तीसगढ़ के चौक चौराहा और सड़कों के नामकरण CG NAME CHANGE BIG NEWS को लेकर लंबे समय से राजनीति होती रही है एक बार फिर छत्तीसगढ़ में इस राजनीति ने नया रूप ले लिया है। दरअसल नया रायपुर में जितने भी चौक चौराहे और सड़के हैं उनका नामकरण और नाम बदली किए जाने का प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई है अब जाहिर है नया रायपुर के चौक चौराहो का नाम बदल दिया जाएगा जिसे लेकर अब सियासी बयानबाजी खूब देखने मिल रहे हैं बीजेपी का कहना है अपनी लाइन लंबी करने के लिए दूसरों की लाइन नहीं मिटाना चाहिए तो वहीं कांग्रेस का कहना है हम अपने राज्य की अस्मिता और अभिमान के लिए काम कर रहे हैं।
नाम बदलने को लेकर विपक्ष का तंज CG NAME CHANGE BIG NEWS
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा वो चाहे जितना भी बदल ले कोई फर्क नहीं पड़ता जितने भी नाम को बदलने का साजिश की जा रही है आने वाले 2023 में वो वापस उन्ही महापुरुषों के नाम पर होगा,वही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कांग्रेस को अगर नाम बदलना है तो उन्हें नए चौक चौराहे बनाया जाना चाहिए अपनी लाइन लंबी करने के लिए दूसरे की लाइन छोटी नहीं करनी चाहिए।।
वहीं कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा नामकरण को लेकर कैबिनेट बैठक में चर्चा हुई है। हम राज्य की अस्मिता व अभिमान के लिए काम कर रहे हैं। BJP ने कभी छग के विभूतियों का सम्मान नहीं किया।
जगहों के नामकरण को लेकर पहले भी होती रही है राजनीति CG NAME CHANGE BIG NEWS
छत्तीसगढ़ में नाम बदलीकरण को लेकर हमेशा से सियासत होती रही है बीजेपी ने जिन योजनाओं और चौक चौराहों का नामकरण किया था उसे कांग्रेस लगातार बदल रही है यही कारण है कि, विपक्ष इस मामले में सवाल खड़े कर रहा है अब देखने होगा कि इस नामकरण और नाम बदली करण की राजनीति कितनी दूर तक तक जाती है।CG NAME CHANGE BIG NEWS