रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में हो रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के विकास कार्य की सराहना ट्वीट पर की तो सीजी के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी का धन्यवाद दिया।
बिलासपुर सांसद अरुण साव ने किया ट्वीट
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष व बिलासपुर सांसद अरुण साव ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि “अब सड़क मेरे खेत तक जाती है”, आनंदित जनाकरामजी ने अपने गांव पेंडरबेरा में सड़कों की कनेक्टिविटी के बारे में बात करते हुए कहा। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गांवों में रहने वाला भारत सड़क क्रांति का साक्षी बन रहा हैं।”
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
इसपर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के इन लोगों की खुशी में पूरा देश शामिल है! प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की ऐसी उपलब्धियां काफी उत्साहित करने वाली हैं।
सीजी सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट
पीएम मोदी के ट्वीट पर सीजी सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया कि – माननीय प्रधानमंत्री जी छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों की सराहना करने के लिए धन्यवाद आपका। हमने सड़कों के निर्माण का कार्य प्राथमिकता के साथ किया है। 6000 किमी का लक्ष्य था और अब तक 5436 किमी सड़कों का काम पूरा हो चुका है।
माननीय प्रधानमंत्री जी छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों की सराहना करने के लिए धन्यवाद आपका।
हमने सड़कों के निर्माण का कार्य प्राथमिकता के साथ किया है।
6000 किमी का लक्ष्य था और अब तक 5436 किमी सड़कों का काम पूरा हो चुका है। https://t.co/oMin17gMRY
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 31, 2023
यहां बता दें कि सीजी में कांग्रेस सरकार है। लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष व बिलासपुर सांसद अरुण साव वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया और पीएम नरेंद्र मोदी ने इस विकास कार्य की तारीफ की तो प्रदेश कांग्रेस सरकार से सीएम भूपेश बघेल कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी पीएम की इस तारीफ के बीच अपनी उपलब्धियां भी गिना दीं। और कहा कि- हमने सड़कों के निर्माण का कार्य प्राथमिकता के साथ किया है।