/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-big-news.jpg)
रायपुर। यहां के एक निजी होटल में टूरिज्म कॉन्क्लेव आयोजित किया गया, जिसमें सीएम भूपेश बघेल, पर्टयन मंत्री ताम्रध्वज साहू और पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव मौजूद रहे। इस दौरान सीएम भूपेश ने टाइगर ब्वॉय चेंदरू की मूर्ति का भी अनावरण किया।
छत्तीसगढ़ में पर्यटन हमेशा से उपेक्षित रहा
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छग को बस्तर के नाम से लोग जानते थे और दूसरा खनिज के नाम से। छत्तीसगढ़ में पर्यटन हमेशा से उपेक्षित रहा है। पिछले कई सालों में छत्तीसगढ़ को अनदेखा किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और IRCTC के बीच MOU किया गया। जिसके चलते छत्तीसगढ़ के पर्यटन को IRCTC के माध्यम से बढ़ावा मिलेगा। टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन कार्यक्रम रायपुर के एक निजी होटल में किया गया। इस दौरान पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि बस्तर को देखने देश-विदेश के पर्यटक आते हैं। यहां पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने का बेहतर काम हो रहा है।
नए कदम उठाए जा रहे
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए-नए कदम उठा रही है। बीते दिन ही सरकार ने कुछ होटलों में खुली बोतलों में शराब परोसो जाने का फैसला लिया है। जिसे कुछ नियमों के अनुसार लायसेंस लेकर परोसा जा सकेगा। सरकार की मंशा है कि छत्तीसगढ़ राज्य को अब पर्यटन के क्षेत्र में भी नाम मिले।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें