Advertisment

बिहार चुनाव परिणाम पर भूपेश बघेल का तीखा हमला: कहा- ग्राउंड रिपोर्ट और रिजल्ट मेल नहीं खाते, CEC पर लगाया ये आरोप

Bhupesh Baghel: बिहार चुनाव परिणाम पर भूपेश बघेल का तीखा हमला, कहा- ग्राउंड रिपोर्ट और रिजल्ट मेल नहीं खाते, CEC पर लगाया ये आरोप

author-image
Harsh Verma
Bhupesh Baghel

Bhupesh Baghel: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने NDA की जीत पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ग्राउंड रिपोर्ट और रिज़ल्ट में जमीन-आसमान का फर्क है और जिस तरह परिणाम बदले हैं उसका श्रेय मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार (Gyanesh Kumar) को जाता है। बघेल के मुताबिक, ऐसा “करिश्मा” केवल निर्वाचन आयोग (Election Commission) ही कर सकता है।

Advertisment

“ग्राउंड रिपोर्ट बदलाव का था, सभाएं खाली थीं”

बघेल ने आरोप लगाया कि बिहार में वास्तविक माहौल कहीं और था। उन्होंने कहा कि अमित शाह (Amit Shah) की रैलियों में कुर्सियां खाली थीं, जो संकेत दे रही थीं कि जनता बदलाव चाहती है। उनका कहना है कि हरियाणा और महाराष्ट्र की तरह ही बिहार में भी चुनावी तस्वीर बदली गई। बघेल का दावा है कि बिना किसी मजबूत मैकेनिज्म (Mechanism) के ऐसा संभव नहीं है।

SIR के विरोध की बात, गरीबों के अधिकार पर चिंता

छत्तीसगढ़ में लागू होने जा रही SIR प्रणाली (Systematic Identification of Voters) को लेकर भी बघेल ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह गरीबों और आदिवासी समुदाय के लिए तकलीफ भरा कदम है, क्योंकि फोटो खिंचवाने और दस्तावेज तैयार कराने में खर्च होता है। बघेल के अनुसार, SIR लागू होने से कई गरीब और आदिवासी मतदाताओं के नाम सूची से कट सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था का विरोध कांग्रेस करेगी, और आगे की रणनीति पार्टी स्तर पर तय होगी।

चैतन्य बघेल की संपत्ति जब्त करने पर केंद्र पर निशाना

ED द्वारा चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) की 61 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त किए जाने पर भी भूपेश बघेल ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि एजेंसी स्वतंत्र नहीं है और राजनीतिक दबाव में काम कर रही है। बघेल ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री के खिलाफ बोलते ही संपत्ति जब्त कर ली गई। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश है।

Advertisment

उनका कहना था कि यह पैतृक संपत्ति है और उसे जब्त करना बिल्कुल गलत है।

मंत्री रामविचार नेताम के बयान पर पलटवार

कांग्रेस पर "कोचियापन" के आरोपों को लेकर मंत्री रामविचार नेताम (Ramvichar Netam) के बयान पर भी बघेल ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि नेताम के ही जिले में बड़े पैमाने पर धान कोचियाई (Paddy Black Marketing) का काम होता है। साथ ही बघेल ने कहा कि सरकार के कार्यकाल में ही नकली होलोग्राम वाली शराब की बिक्री जारी है। उन्होंने कहा कि नेताम ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख घोषित: 20 जिलों में बने परीक्षा केंद्र, इस दिन से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें