हाइलाइट्स
सुबह-सुबह रायपुर और भिलाई में सीबीआई की दबिश
भूपेश बघेल और बेटे से पूछताछ कर रही सीबीआई
विधायक देवेंद्र यादव के घर भी सीबीआई ने दी दबिश
Bhupesh Baghel CBI Raid: छत्तीसगढ़ में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित निवास पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई का संबंध शराब घोटाले और कोयला घोटाले के मामलों से बताया जा रहा है। वहीं यह बात भी सामने आई है कि सीबीआई महादेव सट्टा ऐप मामले में पूछताछ कर रही है। दिल्ली से आई टीम ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर भी पहुंची है। जहां दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, CBI की टीम भूपेश बघेल और उनके बेटे चेतन्य बघेल से पूछताछ कर रही है। इससे पहले भी इन मामलों में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ जांच चल रही थी। अब CBI की यह कार्रवाई राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ा सकती है। विधायक देवेंद्र यादव का नाम भी महादेव सट्टा ऐप से जुड़ा होने की खबर सामने आ रही है।
नए सबूतों के आधार पर तलाशी और पूछताछ
जांच एजेंसी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह छापेमारी घोटालों में संलिप्तता के नए सबूतों की तलाश में की गई है। इसी के साथ ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में और अपडेट का इंतजार है।
भूपेश के करीबी के घर भी छापा
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई निवास के साथ ही CBI ने भिलाई में तीन जगहों पर CBI ने छापा मारा है। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर पर भी छापेमारी की गई है। भूपेश के करीबी विनोद वर्मा के घर पर भी दबिश दिए जाने की खबर है। पूर्व IAS अनिल टुटेजा के घर पर भी छापे की खबर आ रही है।
महादेव सट्टा ऐप केस में भी पूछताछ
इधर महादेव सट्टा ऐप मामले में भी पूछताछ की जा रही है। सेक्टर 9 में IPS अभिषेक पल्लव के घर महादेव ऐप मामले में सीबीआई के 7 अधिकारी द्वारा जांच की जा रही है। दुर्ग के SP रहे है पल्लव। भिलाई में दबिश से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें: भूपेश बघेल के घर ईडी की रेड: भिलाई निवास पर ED कर रही जांच, कांग्रेसियों का विरोध शुरू; घर के सामने धरने पर बैठे
दोनों ही जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात
पूर्व सीएम के घर सीबीआई ने रेड मारी है। जहां रायपुर और भिलाई स्थित निवास पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पिछले दिनों जब ईडी ने छापा मारा गया था तो समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध जताया था। इस मामले में पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई थी।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ईडी का विरोध: कांग्रेस आज प्रदेशभर में करेगी आंदोलन, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर से 33 लाख किए जब्त