Advertisment

छत्तीसगढ़ की परंपराओं को खत्म करने की साजिश: गोवर्धन पूजा पर भूपेश बघेल बोले- सरकार छत्तीसगढ़िया अस्मिता मिटाने में लगी

Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ की परंपराओं को खत्म करने की साजिश, गोवर्धन पूजा पर भूपेश बघेल बोले- सरकार छत्तीसगढ़िया अस्मिता मिटाने में लगी

author-image
Harsh Verma
CG News

Bhupesh Baghel: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोवर्धन पूजा पर मुख्यमंत्री आवास (CM House) में कोई आयोजन न होने पर सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “ना तो विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) मनाया गया, ना ही छत्तीसगढ़ के त्योहारों को महत्व दिया जा रहा है। आज गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) पर भी कोई कार्यक्रम नहीं हुआ, यह साफ दिखाता है कि छत्तीसगढ़ के लोगों को पीछे धकेलने की साजिश चल रही है।”

Advertisment

बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़िया प्राइड (Chhattisgarhiya Pride) को खत्म करने का काम कर रही है। उनके मुताबिक, भगवान श्रीकृष्ण ने पर्वत उठाकर यह संदेश दिया कि “समूह में शक्ति होती है” और अब छत्तीसगढ़ को भी एकजुट होकर अपनी लड़ाई लड़नी होगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए खुशखबरी: एयर इंडिया 26 अक्टूबर से शुरू करेगी रायपुर-दिल्ली के बीच फ्लाइट, देखें टाइमिंग

सीएम आवास में नहीं मनाया गया गोवर्धन पूजा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- छत्तीसगढ़िया प्राइड को खत्म करने का काम कर रही है सरकार…

बिजली और राशन में ‘झटका’, जीएसटी की मार से जनता बेहाल

पूर्व सीएम ने कहा कि आज आम जनता को बिजली (Electricity) और राशन (Ration) दोनों में झटका मिल रहा है। व्यापारी और किसान दोनों सरकार की नीतियों से परेशान हैं। “अब लोगों को बिजली का झटका लग रहा है, राशन में भी साय-साय झटका दिया जाएगा। आने वाले दिनों में हालात भयावह होंगे,” उन्होंने कहा।

Advertisment

बघेल ने जीएसटी (GST) को लेकर भी केंद्र सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जीएसटी को दो दिन में समझ लिया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को आठ साल लग गए।” उन्होंने याद दिलाया कि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) देश का पहला राज्य था जिसने गोबर खरीदी योजना (Cow Dung Purchase Scheme) शुरू की थी।

भाजपा सरकार के पास राज्योत्सव पर बताने को कुछ नहीं : बघेल

राज्योत्सव (Rajyotsav) को लेकर बघेल ने कहा कि भाजपा सरकार के पास जनता को बताने के लिए कोई नई योजना या उपलब्धि नहीं है। “दो साल हो गए, लेकिन सरकार के पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है,” उन्होंने कहा।

नक्सलवाद (Naxalism) पर बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार की विकास, विश्वास और सुरक्षा नीति (Development, Trust and Security Policy) ने बस्तर (Bastar) में विश्वास जीता था। अबूझमाड़ (Abujhmad) में पट्टा वितरण से नक्सलियों की कमर टूटी थी। उन्होंने कहा कि “एक घटना से दहशत फैलती है, पर जो नक्सलवाद को समझते हैं, वे जानते हैं कि यह नीति सबसे असरदार थी।”

Advertisment

भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरा

भूपेश बघेल ने भ्रष्ट अधिकारियों की सूची तैयार करने के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि “मेरे सुरक्षा कर्मियों और चपरासियों तक को दूर-दूर भेज दिया गया है। सुना है, गुजरात से तीन लोग आए हुए हैं जो बंद कमरे में बैठकर निर्देश देते हैं, और सरकार उसी के हिसाब से चलती है।”

यह भी पढ़ें: CG News: 1 दिसंबर से मंत्रालय में लागू होगी बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली, सभी कर्मचारियों को इस दिन तक करना होगा पंजीकरण

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें