/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/chhattisgarh_chief_minister_bhupesh_baghel_ht__1685091196.avif)
5 day working system was implemented in Bhupesh government
Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए स्टार प्रचारक (Star Campaigner) नियुक्त किया है।
कांग्रेस ने सोमवार को 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra), और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम भी शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) ने भूपेश बघेल को स्टार प्रचारक बनाए जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि उनके पूर्व मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय स्तर पर फिर से अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को बड़ा झटका, ईडी कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/10/27/image-2025-10-27t155921928_1761560926.jpg)
भूपेश बघेल बने बिहार चुनाव के सीनियर ऑब्जर्वर
कांग्रेस ने भूपेश बघेल को न केवल स्टार प्रचारक बल्कि सीनियर ऑब्जर्वर (Senior Observer) भी नियुक्त किया है।
बघेल पहले भी 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में राहुल गांधी के रायबरेली (Rae Bareli) अभियान के दौरान ऑब्जर्वर की भूमिका निभा चुके हैं, जहां कांग्रेस को बड़ी जीत मिली थी।
उन्होंने हिमाचल, झारखंड, असम, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) जैसे राज्यों के चुनावों में भी अहम भूमिका निभाई थी।
भूपेश बघेल का चुनावी रिकॉर्ड- सफलता और असफलता दोनों
भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) में बड़ी सफलता मिली थी, जहां पार्टी ने 68 में से 40 सीटों पर जीत हासिल की।
हालांकि, महाराष्ट्र, झारखंड, असम और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में कांग्रेस को अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी।
फिलहाल बघेल कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) के रूप में पंजाब के प्रदेश प्रभारी हैं और संगठनात्मक स्तर पर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
दीपक बैज बोले – बीजेपी में छत्तीसगढ़ के नेताओं की उपेक्षा
कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने बिहार चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, लेकिन उसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) का नाम तक शामिल नहीं किया।
उन्होंने कहा कि यह भाजपा की छत्तीसगढ़ के नेताओं के प्रति उपेक्षा (Neglect) को दर्शाता है। दीपक बैज ने कहा, “कांग्रेस ने भूपेश बघेल जैसे जननेता को स्टार प्रचारक बनाया है, जबकि भाजपा अपने ही मुख्यमंत्री को महत्व नहीं दे रही।”
यह भी पढ़ें: अंबिकापुर जेल परिसर से वायरल हुआ आरोपी का वीडियो: SP राजेश अग्रवाल ने तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें