Advertisment

भिलाई में पुलिस की कार्रवाई: जुंवानी के 2 स्पा सेंटरों में देह व्यापार का पर्दाफाश, हिरासत में 5 युवतियां और 4 ग्राहक

Bhilai Spa Centre Raid: भिलाई में पुलिस की कार्रवाई, जुंवानी के 2 स्पा सेंटरों में देह व्यापार का पर्दाफाश, हिरासत में 5 युवतियां और 4 ग्राहक

author-image
Harsh Verma
रायपुर के भाठागांव में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश: मकान के अंदर चल रहा था देह व्यापार, 4 महिलाएं गिरफ्तार

Bhilai Spa Centre Raid: भिलाई पुलिस (Bhilai Police) ने शुक्रवार देर शाम जुंवानी इलाके (Junwani Area) में स्थित चौहान बिजनेस पार्क (Chouhan Business Park) के तीसरी मंजिल पर बने दो स्पा सेंटरों लॉरेंज (Lorenz) और लीवेलनेस (Live Wellness) में एक साथ छापा मारा। यह कार्रवाई एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर, दुर्ग सीएसपी भारती मरकाम और स्मृतिनगर चौकी प्रभारी की संयुक्त टीम ने की।

Advertisment

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से इन दोनों स्पा सेंटरों से देह व्यापार (Prostitution) चलने की पुख्ता जानकारी मिल रही थी। इसके बाद योजना बनाकर एक पाइंटर (Pointer) को ग्राहक बनाकर भेजा गया। उसके संकेत मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद: जीएडी ने सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए अवकाश घोषित किया

मौके से मिलीं पांच लड़कियां और चार ग्राहक

[caption id="attachment_919986" align="alignnone" width="574"]publive-image पुलिस लड़कियों के गिरफ्तार कर ले जाते हुए[/caption]

Advertisment

पुलिस के पहुंचते ही दोनों स्पा सेंटरों में भगदड़ मच गई। कुछ लोग भागने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस ने दरवाजे बंद कर सभी को अंदर ही रोक लिया। जांच के दौरान पुलिस ने पांच युवतियों और चार ग्राहकों को हिरासत में लिया।

इसके अलावा स्पा सेंटरों के मैनेजर (Managers) और अन्य कर्मचारियों (Staff) को भी पूछताछ के लिए स्मृतिनगर चौकी लाया गया। पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन, रजिस्टर और संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए हैं।

एडिशनल एसपी ने दी जानकारी

एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि लॉरेंज और लीवेलनेस स्पा में लगातार संदिग्ध गतिविधियों (Suspicious Activities) की शिकायतें मिल रही थीं। टीम ने जब गुप्त रूप से जांच की, तो पुष्टि हुई कि यहां अवैध तरीके से जिस्मफरोशी (Sex Racket) का कारोबार चल रहा है। इसके बाद दबिश दी गई।

Advertisment

देह व्यापार पर पुलिस का सख्त रुख

भिलाई में पिछले कुछ महीनों से लगातार स्पा सेंटरों के नाम पर देह व्यापार का खुलासा हो रहा है। पुलिस का कहना है कि अब ऐसे सभी संदिग्ध स्थलों की निगरानी (Surveillance) बढ़ा दी गई है। वहीं, स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ा पुलिस फेरबदल: चार जिलों के एसपी बदले गए, अंकिता शर्मा बनीं राजनांदगांव की नई पुलिस अधीक्षक

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें