Advertisment

छत्तीसगढ़ के इस शहर में सिर्फ 1 रुपये में मिलेगा हेलमेट: प्रदेश में खुलेगा पहला हेलमेट बैंक, बस दिखाना होगा ये दस्तावेज

CG Helmet Bank: छत्तीसगढ़ के इस शहर में सिर्फ 1 रुपये में मिलेगा हेलमेट, प्रदेश में खुलेगा पहला हेलमेट बैंक, बस दिखाना होगा ये दस्तावेज

author-image
Harsh Verma
CG Helmet Bank

AI Image

CG Helmet Bank: छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नगरी भिलाई में अब सड़क सुरक्षा को लेकर एक बेहद सराहनीय और क्रांतिकारी पहल होने जा रही है। क्षेत्रीय विधायक रिकेश सेन मई महीने से ‘हेलमेट बैंक’ (Helmet Bank) की शुरुआत करने जा रहे हैं, जहां मात्र 1 रुपये में हेलमेट किराए पर मिलेगा।

Advertisment

यह सुविधा भिलाई के नेहरू नगर चौक में उपलब्ध होगी, जहां से लोग बिना कोई लंबी प्रक्रिया के केवल अपना आधार कार्ड दिखाकर हेलमेट ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें: रायपुर के थ्री स्टार होटल में IAS अफसरों की वेलकम-फेयरवेल पार्टी: कार्ड वायरल होते ही बवाल मचा तो रद्द हुआ कार्यक्रम

विधायक रिकेश सेन की पहल

Rakesh Sen said- Bhupesh Baghel is making baseless statements in  frustration | रिकेश सेन बोले-बौखलाहट में अनर्गल बयानबाजी कर रहे भूपेश बघेल:  विधायक ने कहा- पूर्व सीएम ने SP को ...

विधायक रिकेश सेन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह पहल भिलाईवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की सोच से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि, “जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र की जनता की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता है।

Advertisment

हेलमेट पहनना लोगों की जान बचा सकता है, लेकिन कई लोग इसे खरीदने से कतराते हैं या भूल जाते हैं। इसीलिए हमने तय किया कि उन्हें सिर्फ 1 रुपये में किराए पर हेलमेट उपलब्ध कराया जाएगा।”

बिना झंझट, सिर्फ आधार कार्ड से मिलेगा हेलमेट

हेलमेट बैंक से हेलमेट प्राप्त करने के लिए किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी, केवल आधार कार्ड (Aadhaar Card) दिखाने से ही हेलमेट मिल जाएगा। इस योजना का उद्देश्य यह है कि किसी को भी हेलमेट के बिना सड़क पर न चलना पड़े।

नेहरू नगर चौक को इस पहल की शुरुआत के लिए चुना गया है, जहां से रोजाना हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। धीरे-धीरे इस योजना को पूरे भिलाई में फैलाने का लक्ष्य रखा गया है।

Advertisment
युवाओं को मिलेगा सीधा लाभ

यह योजना खासकर उन युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है जो कभी-कभी जल्दबाजी में हेलमेट पहनना भूल जाते हैं या आर्थिक कारणों से इसे खरीद नहीं पाते। अब ऐसे युवा सड़क पर सुरक्षित चल सकेंगे और यातायात नियमों का पालन भी सुनिश्चित होगा।

एक उदाहरण बन सकता है यह मॉडल

भिलाई की यह पहल अन्य शहरों के लिए भी एक मॉडल बन सकती है। जैसे “बुक बैंक” (Book Bank) या “ब्लड बैंक” (Blood Bank) होते हैं, उसी तरह हेलमेट बैंक भी समाज में सुरक्षा का प्रतीक बन सकता है। अगर यह मॉडल सफल होता है, तो छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे देश में इसे लागू किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में खत्म हुई पंचायत सचिवों की हड़ताल: पंचायत मंत्री से मुलाकात के बाद फैसला, शासकीयकरण को लेकर हुआ ये निर्णय

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें