Bhilai School Accident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले (Durg District) के भिलाई नगर (Bhilai Nagar) के सेक्टर-2 स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल (DAV Ispat Public School) में गुरुवार 7 अगस्त को पढ़ाई के दौरान एक सीलिंग फैन (Ceiling Fan) अचानक क्लासरूम (Classroom) की छत से टूटकर नीचे गिर गया।
हादसे में कक्षा चौथी (Class 4) की एक छात्रा के हाथ में हल्की खरोंच (Minor Injury) आई है। यह घटना भट्टी थाना क्षेत्र (Bhatthi Police Station Area) की है।
छात्रा को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती
जैसे ही घटना की जानकारी स्कूल प्रशासन को मिली, उन्होंने घायल छात्रा को पास के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में इलाज के लिए पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद छात्रा को छुट्टी दे दी गई।
इस दौरान पुलिस (Police) भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।
DEO ने स्कूल को थमाया कारण बताओ नोटिस
घटना के तुरंत बाद जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा (District Education Officer Arvind Mishra) ने स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया है। उन्होंने बताया कि सहायक संचालक (Assistant Director) को स्कूल भेजा गया और प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि पंखा हुक से गिरा (Hook Failure)।
पहले भी हो चुका है हादसा, फिर भी नहीं जागा स्कूल प्रशासन
स्कूल शिक्षक नीतीश नायर (Nitish Nair) ने बताया कि यह इस स्कूल में इस तरह की दूसरी घटना (Second Incident) है। पिछले साल भी छत का प्लास्टर और स्लैब गिरने से एक छात्रा घायल हो चुकी है।
गर्मियों में मरम्मत कार्य के बाद निरीक्षण भी हुआ था, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही अब भी सामने आ रही है।
अभिभावकों की नाराजगी, बोले – बच्चों की सुरक्षा से समझौता नहीं
सेक्टर-2 के रहवासी और अभिभावक बेहद नाराज हैं। स्थानीय निवासी अभिषेक अवस्थी ने कहा कि स्कूल भवन वर्षों से जर्जर (Dilapidated) हालत में है और रखरखाव के नाम पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
अभिभावकों की मांग है कि स्कूल भवन की समुचित जांच (Inspection) कर मरम्मत (Repair) कराई जाए और प्रशासनिक जवाबदेही तय की जाए।
यह भी पढ़ें: Raipur Drugs Party Video: रायपुर में फार्म हाउस और कार में ड्रग्स पार्टी, वीडियो वायरल